पांच बार मिस करने के बाद कैबिनेट मीटिंग में पहुंचे केशव मौर्य, सीएम योगी के साथ ठहाके भी लगाए
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने से पहले हुई कैबिनेट बैठक में सीएम और दोनों डिप्टी सीएम साथ नज़र आए। कई बार ठहाके भी लगे। इसके पहले दोनों डिप्टी CM, सीएम की बैठकों में लगातार शामिल नहीं हो रहे थे।
यूपी की सियासत में लोकसभा चुनाव के बाद से सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी के अंदर चल रही खटपट की हो रही थी लेकिन विधानसभा के मॉनसून सत्र की शुरुआत के साथ ही इस पर विराम लगता नज़र आ रहा है। सत्र के पहले दिन कल जहां मीडिया ब्रीफिंग के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक एक साथ नजर आए थे वहीं मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले हुई कैबिनेट बैठक में भी तीनों साथ दिखे। यही नहीं दोनों डिप्टी सीएम, सीएम के साथ कई बार ठहाके लगाते भी नज़र आए। इसके पहले सीएम की बुलाई बैठकों में दोनों डिप्टी सीएम के न पहुंचने को लेकर सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगनी शुरू हो गई थीं। यूपी बीजेपी की अंदरूनी कलह की बातें लगातार सुर्खियां बन रही थीं। इस बीच 27 जुलाई को पार्टी हाईकमान के साथ सीएम और दोनों डिप्टी सीएम की बैठक भी हुई जिसके बाद काफी कुछ ठीक होता नज़र आ रहा है।
विधानसभा में मंगलवार को सरकार ने 12 हज़ार 209 करोड़ 93 लाख रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया गया। इसके पहले पहले सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई। बैठक की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया में वायरल हो रही हैं जिन्हें लेकर नए सिरे से अटकलें लगने लगी हैं। कई बार मिस करने के बाद मंगलवार की कैबिनेट बैठक में दोनों डिप्टी सीएम पहुंचे थे। बैठक में सरकार के अन्य मंत्री भी थे। इस दौरान सीएम योगी के अलावा डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ अन्य मंत्रियों की हंसते हुए कई तस्वीरें सामने आईं।
कैबिनेट बैठक के बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर तस्वीरें शेयर करते हुए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा- ' लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास में मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मा. उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक जी और मा. कैबिनेट मंत्री गणों के साथ जनता के विकास से जुड़े विषयों पर आयोजित उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक में सम्मिलित हुआ।' कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के ट्वीट के बाद यूपी बीजेपी में चल रही खटपट की अटकलों पर विराम लगने की संभावना है।