Hindi NewsUP NewsKashi will become a model for crowd management across the country Toyota Mobility Foundation launched the project
देश भर में भीड़ प्रबंधन का मॉडल बनेगी काशी, टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन ने लॉन्च किया प्रोजेक्ट

देश भर में भीड़ प्रबंधन का मॉडल बनेगी काशी, टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन ने लॉन्च किया प्रोजेक्ट

संक्षेप: भीड़ प्रबंधन के लिए दुनिया के तीन शहरों में भारत से इकलौते वाराणसी को चुना गया है। यहां टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन सस्टेनेबल सिटी चैलेंज प्रोजेक्ट के माध्यम से राहत देने का काम करेगी।

Thu, 27 June 2024 11:24 PMYogesh Yadav हिन्दुस्तान, वाराणसी
share Share
Follow Us on

भीड़ प्रबंधन के लिए दुनिया के तीन शहरों में भारत से इकलौते वाराणसी को चुना गया है। यहां टोयोटा मोबिलिटी फाउंडेशन सस्टेनेबल सिटी चैलेंज प्रोजेक्ट के माध्यम से पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोगों के आवागमन को सुगम बनाएगी। यहां की सफलता के बाद इसे प्रयागराज, अयोध्या जैसे धार्मिक महत्व और अन्य भीड़भाड़ वाले शहरों पर लागू किया जा सकेगा। बनारस में इसकी शुरुआत विश्वनाथ धाम के दो किमी के परिधि से की जाएगी। इसका कारण यह क्षेत्र अत्यधिक भीड़ के दबाव से बारहों मास प्रभावित रहता है। आम दिनों में ही इस क्षेत्र में एक से डेढ़ लाख लोगों का अतिरिक्त दबाव होता है। इसके अलावा इसके दो किमी की परिधि में कई सघन रिहायिशी क्षेत्र और व्यावसायिक गतिविधियां भी संचालित होती हैं। 

फाउंडेशन की ओर से गुरुवार को सस्टेनेबल सिटी चैलेंज प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग की गई। कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महापौर अशोक कुमार तिवारी थे। उन्होंने कहा कि आमजन की सुविधा के लिए बनने वाले प्रोजेक्ट में आमलोगों का सुझाव भी महत्वपूर्ण होता है। स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारियों के सुझाव पर बने प्रोजेक्ट ज्यादा कारगर साबित होंगे। 

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

फाउंडेशन के कार्यक्रम निदेशक प्रस गणेश ने कहा कि 25 करोड़ रुपये इस उद्देश्य के लिए खर्च किए जाएंगे। विभिन्न विभागों की मदद से इसे अमल में लाया जाएगा। वीडीए उपाध्यक्ष पुलकित गर्ग ने कहा कि बनारस में प्रस्तावित रोप-वे से यातायात सुगम होगा। यह प्रोजेक्ट शहर में आवागमन को सुगम बनाएगा। इस दौरान सीडीओ हिमांशु नागपाल समेत अन्य मौजूद रहे। 

सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में दिखी अव्यवहारिकता
महापौर ने कहा कि स्मार्ट सिटी ने विश्वस्तरीय सिगरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया है। लेकिन इसमें व्यवहारिकता का अभाव भी दिखता है। यहां लॉन टेनिस के लिए चार कोर्ट बनाए गए हैं, इसे कम करके कुछ अन्य खेलों की सुविधा विकसित की जा सकती थी।  

काशी के अलावा वेनिस और डेट्रॉयट
फाउंडेशन ने दुनिया के तीन शहरों को चुना है। यूएसए के डेट्रॉयट, यूरोप में इटली के वेनिस शहर और एशिया में वाराणसी को चुना गया है। शहरों को चुनने की प्रक्रिया में बनारस को बेंगलुरु ने चुनौती दी थी, लेकिन नगर निगम की ओर से मंदिर क्षेत्र में चुनौती के समाधान का मॉडल रखा गया था जिसे जरूरी मानते हुए चुना गया। 

दुनियाभर से विशेषज्ञों के सुझाव लेंगे
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि काशी में भीड़ प्रबंधन के लिए दुनियाभर से विशेषज्ञों के सुझाव आमंत्रित किए जाएंगे। इसका उद्देश्य शहरवासियों, पर्यटकों के लिए शहर को अधिक सुरक्षित और आवागमन को सुगम बनाना है। 

Yogesh Yadav

लेखक के बारे में

Yogesh Yadav
योगेश यादव देश की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले वाराणसी के रहने वाले हैं। यहीं के बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) से कामर्स में ग्रेजुएशन किया। काशी विद्यापीठ से पत्रकारिता में मास्टर डिग्री (MJMC) ली है। 2001 में अमर उजाला से करियर की शुरुआत की। 2008 में हिन्दुस्तान ज्वाइन किया और चंडीगढ़ के साथ प्रयागराज एडिशन को लांच कराने में भूमिका निभाई। हिन्दुस्तान वाराणसी में लंबे समय तक सिटी और अपकंट्री इंचार्ज की जिम्मेदारी निभाने के बाद 2020 में डिजिटल टीम का हिस्सा बने। राजनीतिक और क्राइम की खबरों पर मजबूत पकड़ रखते हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |