Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kashi Vishwanath temple All records broken Sawan Monday was overshadowed by 1st January more than seven lakh 35 thosend people visited

काशी विश्वनाथ मंदिर में टूटे सभी रिकॉर्ड, सावन सोमवार पर भारी पड़ी पहली जनवरी, 7.35 लाख श्रद्धालु पहुंचे

काशी विश्वनाथ मंदिर में कॉरिडोर बनने के बाद से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। साल के पहले दिन भी सोमवार पड़ने के कारण इतनी भीड़ उमड़ी की उसने सावन के सोमवार का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

काशी विश्वनाथ मंदिर में टूटे सभी रिकॉर्ड, सावन सोमवार पर भारी पड़ी पहली जनवरी, 7.35 लाख श्रद्धालु पहुंचे
Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तान, वाराणसीMon, 1 Jan 2024 04:42 PM
share Share

काशी विश्वनाथ मंदिर में नए साल के पहले दिन दर्शनार्थियों के सभी रिकॉर्ड टूट गए। सावन के सोमवार पर भी नया साल का पहला सोमवार भारी पड़ गया है। अभी तक सावन के सोमवार पर एक दिन में अधिकतम 7 लाख 25 हजार श्रद्धालुओं ने ही दर्शन किए थे। साल के पहले दिन भी सोमवार पड़ने के कारण श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ उमड़ी की रात नौ बजे तक ही यहां आने वालों की संख्या 7 लाख 35 हजार को पार कर गई। मंगला आरती के बाद भोर में चार बजे आम लोगों के लिए मंदिर खुलने के बाद सुबह नौ बजे तक ही ढाई लाख लोगों की हाजिरी मंदिर में हो चुकी थी। 

मंदिर के मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा के अनुसार इस बार होने वाली दर्शनार्थियों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए श्री काशी विश्वनाथ धाम में पूर्व में ही तैयारी कर ली गई थी। सभी दर्शनाथियों को बाबा के बेहतर दर्शन का इंतजाम किया गया था। सोमवार को होने वाले दर्शन ने अब तक का सर्वाधिक दर्शन का रिकॉर्ड आज यानी पहली जनवरी को दर्ज किया गया है। मंगला आरती के पश्चात भोर में चार बजे मंदिर आम लोगों के लिए खोल दिया गया।

अभी तक यह रिकॉर्ड पिछले सावन के सोमवार पर था। इसमें लगभग 7 लाख 25000 लोगों ने एक दिन में दर्शन किया था। आज नए साल के पहले दिन सोमवार पड़ने के कारण रात 9 बजे तक ही यह आंकड़ा पार करते हुए 7 लाख 35 हजार से अधिक हो चुका है। रात 11 बजे तक साढ़े सात लाख को भी आकड़ा पार कर जाने की संभावना है।

काशी विश्वनाथ मंदिर में कॉरिडोर बनने के बाद से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। पिछले साल दिसंबर में पीएम मोदी ने कॉरिडोर का लोकार्पण किया था। इसके बाद पड़े सावन के हर सोमवार छह से सात लाख लोगों ने यहां पर हाजिरी लगाई थी। 

श्री काशी विश्वनाथ धाम में गूंजने लगा राम धुन, पीएम मोदी ने की थी चर्चा
22 जनवरी को अयोध्या में बनने वाले रामलला के मंदिर के उद्घाटन से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात में लोगों को अपने घरों में भी राम धुन बजाने और दिवाली जैसा माहौल तैयार करने की अपील की थी। प्रधानमंत्री की इस अपील का सबसे पहले पालन काशी विश्वनाथ धाम में हुआ है। यहां राम धुन बजने लगा है। भगवान राम को समर्पित भजनों से रुद्र का दरबार गूंज उठा है। अब तक काशी विश्वनाथ मंदिर में सुब्बालक्ष्मी के सुप्रभातम और भगवान भोलेनाथ पर आधारित भजन ही मंदिर प्रांगण में भक्तों को सुनाई दे रहे थे। एक जनवरी से अब मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के भजन भी मंदिर में भक्तों को सुनाई देने लगे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें