गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर आज से 5 दिन डायवर्जन, इन गाड़ियों को वैकल्पिक रास्ता; जानें डिटेल
Kanwar Yatra: कांवड़ यात्रा में शिवभक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर महाशिवरात्रि से पांच दिन पूर्व 29 जुलाई की भोर में 4 बजे से 3 अगस्त की सुबह 8 बजे तक हाईवे पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा।
Kanwar Yatra 2024: सावन मेला और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर सोमवार सुबह से पांच दिन रूट डायवर्ट रहेगा। शिवभक्तों की सुरक्षा के मद्देनजर महाशिवरात्रि से पांच दिन पूर्व 29 जुलाई की भोर में 4 बजे से 3 अगस्त की सुबह 8 बजे तक हाईवे पर आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एंबुलेंस, शव वाहन आदि आवश्यक सेवा वाले वाहनों के लिए दक्षिणी लेन पर छूट रहेगी।
गोरखपुर-बस्ती मंडल में सावन माह में लाखों की संख्या में कांवड़िए कांवड़ उठाते हैं। अयोध्या से सरयू नदी का पवित्र जल लेकर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बस्ती के बाबा भद्देश्वरनाथ धाम समेत अन्य शिवमंदिरों पर दो अगस्त तेरस के दिन जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे। कांवड़ यात्रा के दौरान फोरलेन पर वाहनों के डायवर्जन का रोडमैप पुलिस ने तैयार कर लिया है। पुलिस कार्यालय के अनुसार लखनऊ से बस्ती, गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही रोककर जरवल रोड, करनैगंज, गोण्डा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए गन्तव्य के लिए डायवर्ट किया जाएगा। अयोध्या से बस्ती, गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहन कटरा, लकड़मण्डी, नवाबगंज, गोण्डा, डुमरियागंज होते हुए डायवर्ट किए जाएंगे।
गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को खलीलाबाद से डायवर्ट कर मेंहदावल रोड होते हुए बांसी, डुमरियागंज, उतरौला होकर आगे निकाला जाएगा। इसी तरह बस्ती से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहन बड़ेबन फ्लाईओवर के ऊपर से डायवर्ट कर फ्लाईओवर के नीचे से मनौरी-डुमरियागंज के रास्ते आगे रवाना किए जाएंगे। वहीं अंबेडकरनगर से बस्ती की तरफ आने वाले वाहन कलवारी चौराहे से गायघाट, कुदरहा, लालगंज होते हुए जनपद संतकबीरनगर के लिए डायवर्ट कर दिए जाएंगे। उधर, संतकबीरनगर प्रशासन ने एडीजी कार्यालय से मिले निर्देश के अनुसार रविवार सुबह आठ बजे से डायवर्जन की तैयारी कर ली थी। एसपी सत्यजीत के मुताबिक निर्देश मिलते ही व्यवस्था प्रभावी कर दी जाएगी।