Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Kanwar Yatra After West diversion implemented on this highway of Eastern UP ban on big vehicles if the crowd increases then small vehicles will also be stopped

कांवड़ यात्रा: पश्चिम के बाद पूर्वी यूपी के इस हाईवे पर डायवर्जन लागू, बड़े वाहनों पर रोक, भीड़ बढ़ी तो छोटे भी रोके जाएंगे

पश्चिमी यूपी के बाद अब पूर्वी यूपी में कांवड़ यात्रा के कारण हाईवे पर रूट डायवर्जन किए जा रहे हैं। गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर सोमवार की भोर से डायवर्जन लागू कर दिया गया है। अभी बड़े वाहन डायवर्ट हो रहे।

कांवड़ यात्रा: पश्चिम के बाद पूर्वी यूपी के इस हाईवे पर डायवर्जन लागू, बड़े वाहनों पर रोक, भीड़ बढ़ी तो छोटे भी रोके जाएंगे
हिन्दुस्तान गोरखपुर बस्तीMon, 29 July 2024 03:13 PM
हमें फॉलो करें

पश्चिमी यूपी के बाद अब पूर्वी यूपी में कांवड़ यात्रा के कारण हाईवे पर रूट डायवर्जन किए जा रहे हैं। सावन मेला और कांवड़ यात्रा के मद्देनजर गोरखपुर-लखनऊ हाईवे पर सोमवार की भोर से डायवर्जन लागू कर दिया गया है। बड़े वाहन गोरखपुर, संतकबीरनगर और बस्ती से डायवर्ट किए जा रहे हैं। डायवर्जन 3 अगस्त की सुबह तक प्रभावी रहेगा। यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए पुलिसकर्मियों की शिफ्टवार तैनाती की गई है। आवश्यक सेवाओं के वाहनों पर रोक नहीं है। भीड़ बढ़ने पर छोटे वाहनों को भी रोका जाएगा।

गोरखपुर की तरफ से लखनऊ जाने वाले भारी वाहनों को कालेसर स्थित जीरो प्वाइंट से जंगल कौड़िया बाईपास की ओर रवाना किया जा रहा है। वहीं कुशीनगर और देवरिया से आने वाले वाहनों को बाघागाड़ा से वाराणसी हाईवे पर बड़हलगंज की ओर से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर भेजा जा रहा है। सोमवार को हाईवे पर यातायात और थाना पुलिस मुस्तैद रही। डायवर्जन से ट्रकों की लंबी कतार लगी रही। हालांकि, छोटी गाड़ियां निकलती रहीं। एसपी ट्रैफिक संजय कुमार ने बताया कि आवश्यक सेवाओं के वाहनों पर रोक नहीं है। छोटी गाड़ियों को भी तभी डायवर्ट किया जाएगा, जब बस्ती में श्रद्धालुओं की भीड़ अत्यधिक होगी। इस पर पूरी नजर रखी जा रही है। 

बस्ती आने वाले वाहन बाराबंकी और कटरा से डायवर्ट
बस्ती पुलिस कार्यालय के अनुसार लखनऊ से बस्ती और गोरखपुर की ओर आने वाले वाहनों को बाराबंकी से ही रोककर जरवल रोड, करनैलगंज, गोण्डा, उतरौला, डुमरियागंज होते हुए गन्तव्य को डायवर्ट किया जा रहा है। वहीं अयोध्या से बस्ती और गोरखपुर की तरफ आने वाले वाहन कटरा, लकड़मण्डी, नवाबगंज, गोण्डा, डुमरियागंज होते हुए रवाना किए जा रहे हैं।

संतकबीरनगर में मगहर और धनघटा से डायवर्जन
गोरखपुर से लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को संतकबीरनगर में मगहर और घघसरा के पास से डायवर्ट कर डुमरियागंज, उतरौला, बलरामपुर, गोंडा होकर रवाना किया जा रहा है। वहीं मुंडेरवा-बस्ती की तरफ से आने वाले वाहनों को टेमा रहमत के पास गोरखपुर की तरफ भेजे जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें