ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशफ्लैट पर प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था पति, तभी आ धमकी बीवी, फिर....

फ्लैट पर प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था पति, तभी आ धमकी बीवी, फिर....

एक फ्लैट में पति को उसकी प्रेमिका के साथ रंगरलियां मनाते हुए पत्नी ने रंगे हाथों पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे मायकेवालों ने पति व उसकी प्रेमिका की जमकर धुनाई कर गोविंद नगर पुलिस को सूचना दी।

फ्लैट पर प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मना रहा था पति, तभी आ धमकी बीवी, फिर....
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,कानपुरTue, 21 Nov 2023 04:53 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के कानपुर में एक पति अपनी प्रेमिका के साथ अय्याशी कर रहा था। तभी वहां पत्नी आ धमकी। बीवी को सामने देख पति के दंग रह गया। वह कुछ सफाई में कह पाता कि इससे पहले ही पत्नी ने मायके वालों के साथ मिलकर उसकी जमकर धुनाई कर दी। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दूसरी तरफ पुलिस दोनों पक्षों को समझाने में जुट गी।  

ये मामला दबौली का है। जहां बर्रा के रहने वाला एक शादीशुदा युवक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करता है। बीते तीन महीने से उसका ठाकुर चौराहे की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक की पत्नी के मुताबिक वह अक्सर घर नहीं आता था और दिनभर कही फोन पर व्यस्त रहता था। रविवार रात पति अपनी प्रेमिका के साथ दबौली दुर्गा मंदिर के पीछे स्थित एक फ्लैट में जा रहा था। तभी रास्ते में एक खाने-पीने के दौरान एक परिचित ने युवक और उसकी प्रेमिका को देख लिया।

परिचित ने इस बात की जानकारी युवक की पत्नी को दे दी। फिर क्या था, पत्नी मायके वालों के साथ फ्लैट पर पहुंच गी। जहां पति की कार खड़ी देख उसका पारा और चढ़ गया। फ्लैट खुलवाने पर पति अपनी प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाते हुए मिला। आक्रोशित पत्नी ने प्रेमिका व पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। हंगामा होता देख आसपास के लोगों ने गोविंद नगर पुलिस को सूचना दी।

सरकारी नौकरी वालों से शादी फिर पैसों की डिमांड, पुलिस ने लुटेरी दुल्हन को दबोचा

महिला मित्र का जन्मदिन मनाना फौजी को पड़ा महंगा

फिरोजाबाद के पहासू थाना क्षेत्र का रहने वाला एक फौजी छुट्टी पर घर आया था। रविवार को वह घर से कहीं जाने की बात कहकर निकल गया। इस पर उसकी बीवी के चचेरे भाइयों ने पीछा किया तो फौजी एक मॉल में एक महिला मित्र समेत अन्य लड़कियों के साथ एक दोस्त का जन्मदिन मनाते पकड़ा गया। इस पर चचेरे सालों ने उसकी पिटाई कर दी। 

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें