कानपुर की कल्याणपुर पुलिस ने 100 साल की एक बुजुर्ग महिला के खिलाफ रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी। एक प्लाट पर कब्जे को लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से क्रॉस रिपोर्ट दर्ज की है। वही बुजुर्ग महिला ने पुलिस कमिश्नर के सामने पेश होकर अपनी आपबीती सुनाई। जिस पर कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। बताया जा रहा है कि एक मामले में नामजद कर इन महिला के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है इसलिए पुलिस ने उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
जानकारी के मुताबिक मिर्जापुर नई बस्ती निवासी चंद्रकली 100 साल की बुजुर्ग महिला है। एक जमीनी विवाद में कल्याणपुर पुलिस कृष्णमुरारी , चंद्र कली समेत अन्य पर रंगदारी समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर दी। मामले की जानकारी पर बुजुर्ग महिला अवाक रह गई। परिजनों की मदद से बुजुर्ग महिला ने पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड के सामने पेश होकर अपनी आपबीती सुनाई। जिस पर पुलिस कमिश्नर ने जांच के आदेश दिए हैं। कल्याणपुर एसीपी ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें: लड़कियां असुरक्षित! मेरठ में नाम बदलकर लड़की की अगवा, एक ने की तंत्र-मंत्र के लिए बच्ची के अपहरण की कोशिश
एसीपी का कहना है कि मामले में बुजुर्ग महिला की ओर से शिकायत मिली है कि उनकी उम्र 100 साल है और उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने कोई भी रंगदारी नहीं मांगी है। उन्होंने पुलिस कमिश्नर से भी इस मामले में जांच करने के लिए गुहार लगाई है। इसी के बाद इस मामले में जांच की जा रही है और कारणों का पता लगाया जा रहा है। साथ ही जमीनी विवाद में रंगदारी के आरोपों की भी जांच की जा रही है। एसीपी का कहना है कि पूरी जांच और पूछताछ के बाद इस मामले में कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।