ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकानपुरःजानवरों की बीमारी के बारे में जानेंगे स्टूडेंट्स

कानपुरःजानवरों की बीमारी के बारे में जानेंगे स्टूडेंट्स

जानवरों के बारे में जानकारी, उनके व्यवहार को सीखने, उनकी बीमारियों को जानने के तरीकों को सीखने के लिए मथुरा से 40 छात्र चिड़ियाघर आए हैं। ये सभी अभ्यर्थी मथुरा पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय...

कानपुरःजानवरों की बीमारी के बारे में जानेंगे स्टूडेंट्स
हिन्दुस्तान संवाद,कानपुरThu, 14 Jun 2018 08:20 PM
ऐप पर पढ़ें

जानवरों के बारे में जानकारी, उनके व्यवहार को सीखने, उनकी बीमारियों को जानने के तरीकों को सीखने के लिए मथुरा से 40 छात्र चिड़ियाघर आए हैं। ये सभी अभ्यर्थी मथुरा पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय के हैं, जो एक माह तक कानपुर चिड़ियाघर में ट्रेनिंग लेंगे। 
कानपुर चिड़ियाघर के डॉक्टर आरके सिंह ने बताया कि मथुरा से 40 अभ्यर्थियों का बैच आया है, जो चिड़ियाघर में शेर के बच्चों, भालू, तेंदुए, हिरणों पर रिसर्च करेगा। इसके अलावा उन्हें जानवरों के व्यवहारों और हरकतों की जानकारी दी जाएगी।  
4 बैच में होगी ट्रेनिंग
डॉक्टर ने बताया कि 40 अभ्यर्थियों को 10-10 के बैच में बांटकर ट्रेनिंग दी जाएगी। इसमें वन्य जीव चिकित्सा, संरक्षण, प्रजनन व ट्रांक्विलिजेसन है। जू प्रबंधन व रेस्क्यू ऑपरेशन, मानव वन्य जीव संघर्ष के संबंध में भी विशेष तौर पर जानकारी दी जाएगी। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें