VIDEO: स्कूल में बच्चे को लगवाई उठक-बैठक, परिजनों ने प्रिंसिपल के चैंबर में जाकर टीचर को धुना
यूपी के कानपुर के एक स्कूल का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में प्रिंसिपल के चैंबर में कुछ लोग घुस आते हैं और कुर्सी पर बैठे टीचर की धुनाई करने लगते हैं।
यूपी के कानपुर के एक स्कूल का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फुटेज में प्रिंसिपल के चैंबर में कुछ लोग घुसे और कुर्सी पर बैठे टीचर की पीटने लगे। जब तक स्कूल का स्टाफ टीचर को बचाने के लिए पहुंचा तब तक लोगों ने उसे बुरी तरह से धुन डाला। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने नजदीकी थाने में पूरी घटना की सूचना दी। पुलिस ने प्रिंसिपल के चैंबर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
कानपुर स्थित हनुमंत विहार के साउथ सिटी पब्लिक स्कूल है। इसी इलाके के रहने वाले आकाश का बेटा पांचवीं कक्षा में पढ़ता है। आरोप है कि शिक्षक ने छात्र को सजा देने के लिए उससे उठक-बैठक लगवाई। छात्र ने इसकी जानकारी घर जाकर अपने परिवार वालों को दी। छात्र की बात सुनकर उसका पिता आग बबूला हो गया और अपने दोस्तों के साथ सीधे स्कूल पहुंच गया। बच्चे को जिस टीचर ने उठक-बैठक लगवाई थी वह प्रिंसिपल के चैंबर में बैठा था। टीचर को देखते ही छात्र के पिता और उसके दोस्तों ने उसे घसीट लिया। टीचर को प्रिंसिपल के चैंबर में ही पीटना शुरू कर दिया।
प्रिंसिपल के चैंबर में लगे सीसीटीवी में पूरी घटना हुई कैद
टीचर को पीटने की घटना प्रिंसिपल के चैंबर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिस समय टीचर को पीटा जा रहा था उस समय प्रिंसिपल ने तुरंत स्कूल स्टाफ और सिक्योरिटी गार्ड को बुलवाकर टीचर की जान बचाई। इसके बाद प्रिंसिपल ने मारपीट की खबर हनुमंत विहार थाने को दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
