कानपुर इन्वेस्टर्स मीटः जेके ग्रुप करेगा सबसे बड़ा निवेश, 1800 करोड़ की लागत से बनाएगा टाउनशिप Video
केडीए द्वारा आयोजित कानपुर इन्वेस्टर्स मीट 2023 में अभी तक सबसे बड़ा निवेश जेके ग्रुप का आया है। जेके कॉटन ने कमला क्लब में 1800 करोड़ की लागत से टाउनशिप और अन्य विकास कार्यों के निवेश एमओयू किया।

इस खबर को सुनें
केडीए द्वारा आयोजित कानपुर इन्वेस्टर्स मीट 2023 में अभी तक सबसे बड़ा निवेश जेके ग्रुप का आया है। जेके कॉटन ने कमला क्लब में 1800 करोड़ की लागत से टाउनशिप और अन्य विकास कार्यों के निवेश के लिए केडीए के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर कर दिया है। ग्रुप के वाइस चेयरमैन संजय दुबे ने इसकी पुष्टि की है।
वाइस चेयरमैन संजय दुबे ने हिन्दुस्तान से विशेष बातचीत में बताया कि नवंबर में यह कार्य शुरू कर दिया जाएगा। तब तक लेआउट प्लान और अन्य कार्यों की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। गंगा बैराज से सिंहपुर चौराहे के बीच स्थित ईटरनिटी होटल में आयोजित इस कार्यक्रम में केडीए उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने निवेशकों का स्वागत किया। दिल्ली, मुंबई, कानपुर और लखनऊ से लगभग 200 निवेशक यहां आए हुए हैं। डिजिटल प्रेजेंटेशन के जरिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी उन्हें दी जा रही है। लोहिया ग्रुप में भी निवेश पर सहमति जताई है। शाम तक एमओयू पर हस्ताक्षर हो सकते हैं।