ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकानपुरः संपूर्ण क्रांति का गार्ड कोच पटरी से उतरा, शिवगंगा-पूर्वा सहित 44 ट्रेनें फंसी

कानपुरः संपूर्ण क्रांति का गार्ड कोच पटरी से उतरा, शिवगंगा-पूर्वा सहित 44 ट्रेनें फंसी

दिल्ली से पटना जा रही 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का गार्ड ब्रेकयान दिल्ली-हापुड़ डायमंड क्रासिंग पर पटरी से उतर गया। इसके चलते दिल्ली से कानपुर, मेरठ और हापुड़ रूट पर ट्रेन संचालन पूरी तरह ठप हो...

कानपुरः संपूर्ण क्रांति का गार्ड कोच पटरी से उतरा, शिवगंगा-पूर्वा सहित 44 ट्रेनें फंसी
प्रमुख संवाददाता ,कानपुरSat, 09 Jun 2018 09:28 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली से पटना जा रही 12394 संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का गार्ड ब्रेकयान दिल्ली-हापुड़ डायमंड क्रासिंग पर पटरी से उतर गया। इसके चलते दिल्ली से कानपुर, मेरठ और हापुड़ रूट पर ट्रेन संचालन पूरी तरह ठप हो गया। सूचना पर एआरटी और रेलवे अफसर मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू करा दिया। देर रात दिल्ली से कानपुर की ओर आने वाली ट्रेनों हापुड़ की डायमंड क्रासिंग की लूप लाइन से पास कराया गया। कानपुर की ओर आने वाली शिवगंगा, प्रयागराज, पूर्वा, मगध, ब्रह्मपुत्र, पुरुषोत्तम सहित 44 ट्रेनें तीन से पांच घंटे विलंब से कानपुर आने की संभावना है। ट्रेन दुर्घटना में उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं। 
शनिवार शाम लगभग साढ़े छह बजे संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस गाजियाबाद और टूंडला के बीच खंभा नंबर 21/6 और 21 /4 स्थित डायमंड क्रासिंग से पास हो रही थी। पूरी ट्रेन निकल गई लेकिन आखिरी कोच गार्ड ब्रेकयान पटरी को उखाड़ते हुए बेपटरी हो गया। ट्रेन का प्रेशर लो हुआ और गाड़ी खड़ी हो गई। दिल्ली, हापुड़, मेरठ रूट पर संचालन ठप हो गया। गनीमत रही कि कानपुर आने वाली सभी राजधानी और शताब्दी एक्सप्रेस निकल चुकी थी। पीछे से आने वाली कई ट्रेनों को दिल्ली और गाजियाबाद स्टेशन पर रोकना रोकना पड़ा। श्रमशक्ति एक्सप्रेस सहित कानपुर आने वाली 44 ट्रेनों को समय से दो घंटे बाद से चलाने का फैसला हुआ। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें