ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशपार्क में बुलाकर लड़की ने साथियों से लड़के को पिटवाया, 10 हजार रुपये भी मांगे

पार्क में बुलाकर लड़की ने साथियों से लड़के को पिटवाया, 10 हजार रुपये भी मांगे

कानपुर में एक लड़की ने युवक को पार्क में मिलने के लिए बुलाया। फिर अपने 10-15 साथियों से जमकर पिटवा दिया। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव करके युवक को अस्पताल में भर्ती कराया।

पार्क में बुलाकर लड़की ने साथियों से लड़के को पिटवाया, 10 हजार रुपये भी मांगे
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,कानपुरSat, 28 Jan 2023 11:14 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक लड़की ने युवक को पार्क में मिलने के लिए बुलाया। फिर अपने 10-15 साथियों से जमकर पिटवा दिया। आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव करके युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद लड़के ने युवती समेत पांच नामजद और एक दर्जन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया। 

चकेरी थाना क्षेत्र के कोयला नगर के रहने वाले अमन ने बताया कि आवास विकास की रहने वाली लड़की ने बुधवार को हंसपुर वाटर पार्क मिलने के लिए बुलाया। जिसके बाद वह उसे छोड़ने के लिए जा रहा था। कुछ दूर पहुंचते ही गौरव, दीपक, अविरल, सुमित समेत एक दर्जन से अधिक युवकों ने उसे रोक लिया और बाइक से उतारने के के बाद डंडे-सरिया से जमकर पीटा। युवती ने कहा कि आज ये फंसा है। यहां तक कि पीटने के बाद पीड़ित से 10 हजार रुपये भी मांगने लगे। 

वहां से गुजर रहे साथी वैभव ने जब बचाने की कोशिश की तो एक ने तमंचा लेकर दौड़ा लिया। ये देख इलाके के लोगों ने किसी तरह उसे बचाकर पास के एक प्राइवेट अस्पताल ले गए। इस मामले में नौबस्ता थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही हैं।   

पढ़े UP News in Hindi उत्तर प्रदेश की ब्रेकिंग न्यूज के अलावा Prayagraj News, Meerut News और Agra News.