ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकमलेश तिवारी मर्डर : छिपने के लिए दर-दर भटक रहे शूटर, गुजरात से फोन आने पर पांच हजार में बुक हुई इनोवा 

कमलेश तिवारी मर्डर : छिपने के लिए दर-दर भटक रहे शूटर, गुजरात से फोन आने पर पांच हजार में बुक हुई इनोवा 

लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले छिपने के लिए इधर-उधर भटकते घूम रहे हैं, लेकिन हर जगह यूपी पुलिस उनके पीछे लगी है, इसलिए हत्यारों को सिर छिपाने तक को ठिकाना नहीं मिल रहा है। अब पता चला है कि...

कमलेश तिवारी मर्डर : छिपने के लिए दर-दर भटक रहे शूटर, गुजरात से फोन आने पर पांच हजार में बुक हुई इनोवा 
लाइव हिन्दुस्तान टीम,शाहजहांपुर।Mon, 21 Oct 2019 10:18 AM
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ में कमलेश तिवारी की हत्या करने वाले छिपने के लिए इधर-उधर भटकते घूम रहे हैं, लेकिन हर जगह यूपी पुलिस उनके पीछे लगी है, इसलिए हत्यारों को सिर छिपाने तक को ठिकाना नहीं मिल रहा है। अब पता चला है कि हत्यारे नेपाल भागना चाहते थे, लेकिन कड़ी चौकसी के चलते उन्हें वहां से वापस आना पड़ा। पलिया में कमलेश के हत्यारों ने 5 हजार रुपए पर एक इनोवा बुक की और उससे वह रात करीब 12 बजे शाहजहांपुर पहुंचे।  रेलवे स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर जाकर उन्होंने ट्रेन के बारे में पता किया। दोनों ने सिगरेट पी, इसके बाद इनोवा गाड़ी छोड़ दी। दोनों हत्यारे पैदल ही स्टेशन रोड से अशफाकनगर पुलिस चौकी की ओर जाते हुए सीसीटीवी में कैद हुए हैं। उनके पीछे लगी एसटीएफ भी कुछ ही देर के बाद शाहजहापुर पहुंच गई। इनोवा के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया और उससे कड़ी पूछताछ की। इनोवा चालक ने बताया कि उसके मालिक पलिया में रहते हैं और मालिक के रिश्तेदार गुजरात में रहते हैं। गुजरात से ही फोन आने पर 5 हजार रुपए किराए पर मालिक ने कार ले जाने के लिए कहा था, बाकी उसे कोई जानकारी नहीं है। इसके बाद एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर आसपास के होटल, मदरसे व अन्य संभावित स्थानों पर दबिश देनी शुरू कर दी है, हालांकि अभी तक कमलेश तिवारी के हत्यारों का पता नहीं लग सका है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें