ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: हादसे के वक्त 105 किलोमीटर प्रति घंटा थी रफ्तार

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: हादसे के वक्त 105 किलोमीटर प्रति घंटा थी रफ्तार

सकौती के पास जिस समय कलिंग एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय ट्रेन की रफ्तार 105 किलोमीटर प्रति घंटा था। यह ट्रेन मेरठ कैंट स्टेशन पर 13 मिनट विलंब से पहुंची थी और शाम 5 बजकर 12 मिनट पर रवाना हो...

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: हादसे के वक्त 105 किलोमीटर प्रति घंटा थी रफ्तार
मेरठ। हमारे संवाददाता Sat, 19 Aug 2017 08:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सकौती के पास जिस समय कलिंग एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त हुई, उस समय ट्रेन की रफ्तार 105 किलोमीटर प्रति घंटा था। यह ट्रेन मेरठ कैंट स्टेशन पर 13 मिनट विलंब से पहुंची थी और शाम 5 बजकर 12 मिनट पर रवाना हो गई। 

कलिंग एक्सप्रेस मेरठ सिटी स्टेशन से निकलने के बाद मेरठ कैंट स्टेशन पर 13 मिनट की देरी से पहुंची। मेरठ कैंट स्टेशन से निकलने के बाद ट्रेन ने तेज रफ्तार पकड़ ली। दुर्घटना के समय भी इसकी रफ्तार 105 किलोमीटर प्रति घंटा थी।

उत्कल एक्सप्रेस हादसा: टेरर लिंक की जांच शुरू, ATS घटनास्थल रवाना

ट्रेन दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन से तीन बजे रवाना हुई थी। गाजियाबाद में शाम 3:48 बजे पहुंची और दो मिनट बाद रवाना हो गई। उत्कल एक्सप्रेस मेरठ सिटी में दो मिनट रुकती है। मेरठ कैंट स्टेशन से रवानगी के 34 मिनट बाद शाम 5:46 बजे ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

कलिंग-उत्कल एक्सप्रेस हादसा: 10 यात्रियों की मौत, 50 से अधिक घायल

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें