Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़just check thousands of affidavits made from this court of up have fake notary stamps

जरा चेक कर लें, यूपी की इस कचहरी से बने हजारों शपथ पत्र में लग गए हैं नकली नोटरी टिकट

कानपुर कचहरी परिसर से बनाए गए हजारों शपथ पत्रों में नकली नोटरी टिकट लगाए गए हैं। बड़े पैमाने पर नोटरी के फर्जी टिकट लगाने की संभावना है। यहां रोजाना करीब 5 हजार से ज्यादा शपथ पत्र बनते हैं।

जरा चेक कर लें, यूपी की इस कचहरी से बने हजारों शपथ पत्र में लग गए हैं नकली नोटरी टिकट
Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, कानपुरMon, 25 March 2024 06:16 AM
हमें फॉलो करें

Fake Notary Stamp: कानपुर कचहरी परिसर से बनाए गए हजारों शपथ पत्रों में नकली नोटरी टिकट लगाए गए हैं। बड़े पैमाने पर नोटरी के फर्जी टिकट लगाने की संभावना है। अकेले कचहरी परिसर में ही रोजाना करीब पांच हजार से ज्यादा शपथ पत्र बनते हैं। नोटरी टिकट वेंडरों का लाइसेंस राज्य और केंद्र सरकार से जारी होता है। निगरानी एडीजे स्तर के जज करते हैं।

नकली नोटरी टिकट से शपथ-पत्र जारी करने वाले 12 वेंडरों का खुलासा होने के बाद तहसील से लेकर जिला प्रशासन में सनसनी मच गई है। एसीएम की जांच रिपोर्ट में सिर्फ 955 शपथ पत्रों की जांच में 431 में नकली नोटरी टिकट मिलने की सूचना दी गई है। इसके आधार पर 12 नोटरी वेंडरों के खिलाफ कार्रवाई की संस्तुति की गई है। पांच हजार से ज्यादा शपथ पत्र प्रतिदिन तैयार कर लगाए जाते हैं। इसलिए बड़ा फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन निरस्त करने का अधिकार प्रशासन के पास नहीं है। फिर भी प्रशासनिक अफसर एडीजे को रिपोर्ट भेजी गई है। वहां से निर्देश के बाद रिपोर्ट दर्ज हो सकती है।

फर्जी टिकट से बने शपथ पत्र का उपयोग आय प्रमाण-पत्र में किया गया। अकेले सदर तहसील से प्रतिदिन 600 से ज्यादा प्रमाण-पत्र जारी होते है।

एडीएम फाइनेंस राजेश कुमार ने बताया कि नोटरी टिकट वेंडरों का लाइसेंस राज्य व केंद्र सरकार से जारी होता है। निगरानी एडीजे स्तर के जज करते है। इसलिए पूरी रिपोर्ट को डीएम के समक्ष रखकर ही आगे कुछ कह पाना संभव हो पाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें