ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहाथरस कांड: न्‍यायिक अधिकारियों ने पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, HC को देंगे रिपोर्ट 

हाथरस कांड: न्‍यायिक अधिकारियों ने पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, HC को देंगे रिपोर्ट 

हाईकोर्ट ने हाथरस गैंगरेप कांड का संज्ञान लिया है। प्रमुख सचिव गृह से लेकर तमाम अफसरों को 12 अक्टूबर को कोर्ट में तलब किया है। इसे लेकर मंगलवार को हाथरस के न्यायिक अधिकारियों ने गांव में जाकर पीड़ित...

हाथरस कांड: न्‍यायिक अधिकारियों ने पीड़िता के परिवार से की मुलाकात, HC को देंगे रिपोर्ट 
हिन्‍दुस्‍तान टीम ,हाथरस Tue, 06 Oct 2020 09:22 PM
ऐप पर पढ़ें

हाईकोर्ट ने हाथरस गैंगरेप कांड का संज्ञान लिया है। प्रमुख सचिव गृह से लेकर तमाम अफसरों को 12 अक्टूबर को कोर्ट में तलब किया है। इसे लेकर मंगलवार को हाथरस के न्यायिक अधिकारियों ने गांव में जाकर पीड़ित परिवार से बातचीत की। न्यायिक अधिकारी अपनी रिपोर्ट हाईकोर्ट को देंगे।

हथरस में गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देश भर में बवाल मचा हुआ है। इस बवाल के चलते हाईकोर्ट ने खुद पूरे मामले में संज्ञान ले लिया है। 12 अक्टूबर को प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी, डीएम, एसपी सहित अन्य अधिकारियों को तलब किया है। हाईकोर्ट पूरे मामले की खुद जानकारी करेगा। 

यहीं कारण है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मंगलवार को प्रभारी जिला जज, सीजेएम और अन्य न्यायिक अधिकारी दोपहर को गांव में पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार से बातचीत करके पूरे मामले की जानकारी हासिल की। करीब आधा घंटे तक अधिकारी गांव में रहे।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें