ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशदिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का सफर और होगा महंगा, चार पहिया वाहनों को देने होंगे इतने रुपये, कब से लागू होंगी नई दरें?

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का सफर और होगा महंगा, चार पहिया वाहनों को देने होंगे इतने रुपये, कब से लागू होंगी नई दरें?

31 मार्च की रात से दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेवे का सफर करना और महंगा हो जाएगा। चार पहिया वाहन चालकों को अब ज्यादा जेब ढीली करनी होगी। एनएचएआई ने नई दरें जारी कर दी हैं।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का सफर और होगा महंगा, चार पहिया वाहनों को देने होंगे इतने रुपये, कब से लागू होंगी नई दरें?
Dinesh Rathourमुख्य संवाददाता।,मेरठ परतापुरFri, 24 Mar 2023 10:19 PM
ऐप पर पढ़ें

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से मेरठ से दिल्ली, दिल्ली से मेरठ का सफर एक अप्रैल से महंगा हो जाएगा। एनएचएआई ने टोल की दरों में करीब 10 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी है। अब मेरठ से दिल्ली चार पहिया निजी वाहनों से 160 रुपये टोल की वसूली होगी। इसी तरह अन्य व्यवसायिक और भारी वाहनों के टोल की दरों को भी बदला जा रहा है।  दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल की दरें पिछले वर्ष एक अप्रैल से लागू की गई थी। इस बार इसे एक अप्रैल से संशोधित किया जा रहा है।

एनएचएआई की ओर से जारी आदेश के तहत एक अप्रैल से दिल्ली- मेरठ एक्सप्रेस वे पर वाहन चालकों को करीब 10 प्रतिशत अतिरिक्त टोल टैक्स अदा करना पड़ेगा। हालांकि निजी वाहनों पर पांच रुपये की वृद्धि की गई है। वहीं व्यवसायिक वाहनों पर 15 रुपये से 50 रुपये तक बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए एनएचएआई की ओर से टोल कंपनी को सर्कुलर जारी कर दिया है। एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद कुमार की ओर से जारी सर्कुलर के अनुसार 31 मार्च की आधी रात अर्थात एक अप्रैल से टोल की नई दरें लागू होगी। निजी वाहन स्वामियों को मेरठ से सराय काले खां अर्थात दिल्ली तक का टोल 160 रुपये देना होगा। 

मेरठ (काशी टोल प्लाजा) से सराय काले खां(दिल्ली) तक टोल का रेट 

वाहन पहले रुपये अब रुपये
निजी चार पहिया वाहन(कार,जीप आदि) 155 160
व्यवसायिक चार पहिया वाहन(एलसीवी) 245 260
6 टायरा व्यवसायिक वाहन(बस, ट्रक) 520 545
10टायरा बड़े व्यवसायिक वाहन 565 595
12टायरा बड़े व्यवसायिक वाहन        815 855
ट्रोला                     990 1040

एक अप्रैल से नई दरें लागू

काशी टोल प्लाजा(एनएचएआई) टोल मैनेजर मलखान सिंह का कहना है कि दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे पर एनएचएआई ने नई रेट लिस्ट का सर्कुलर जारी कर दिया है। अब एक अप्रैल से सभी वाहन स्वामियों को इसका अनुपालन करना होगा। नई दरें उस दिन से लागू होगी। 

आसपास के लोगों को छूट नहीं

दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे स्थित काशी टोलप्लाजा पर आसपास के किसी भी वाहन स्वामी को टोल में छूट नहीं दी जाएगी। पूर्व में भाकियू ने टोल के पांच किलोमीटर दायरे के लोगों के लिए टोल फ्री कराने की मांग की थी। अधिकारियों का कहना है कि एक्सप्रेसवे पर टोल में छूट का कोई प्रावधान नहीं है। 

पढ़े UP Nikay chunav News यूपी निकाय चुनाव की लेटेस्ट न्यूज के अलावा UP Nagar Palika chunav और Nagar Nigam election News.