इस अफसर को बहुत महंगी पड़ गई ये हवाई यात्रा, MD ने डिमोट कर एक्सईएन से एसडीओ बनाया
विभागीय जांच में कदाचार का दोषी पाते हुए उन्हें एक्सईएन से पदावनत कर एसडीओ बना दिया गया है। यह कार्रवाई उप्र पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम देवराज ने की है। संजय इस समय मिर्जापुर में तैनात हैं।
Action Aganist Engineer: बिजली के सामान की सप्लाई करने वाली गुजरात की एक कंपनी से हवाई सेवा के लाभ से उपकृत होना संतकबीरनगर के पूर्व एक्सईएन संजय कुमार सिंह को भारी पड़ गया। विभागीय जांच में कदाचार का दोषी पाते हुए उन्हें एक्सईएन से पदावनत कर एसडीओ बना दिया गया है। यह कार्रवाई उप्र पॉवर कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक एम देवराज ने की है। संजय सिंह इस समय बतौर एसडीओ मिर्जापुर में तैनात हैं।
पूर्व एक्सईएन संजय पर आरोप है कि उन्होंने सप्लाई होने वाली विद्युत सामग्री के मुआयने के लिए कार्यदायी संस्था के माध्यम से हवाई यात्रा टिकट लिया। जांच में इसे विभागीय नियमानुसार अनुचित और आपूर्ति कंपनी को अनुचित लाभ पहुंचाने का उद्देश्य माना गया। उनका व्यवहार, आचरण और कार्यशैली एक जिम्मेदार अधिशासी अभियंता स्तर के अधिकारी से स्वीकार योग्य नहीं है। सामग्री की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की सम्भावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। बस्ती से संबद्ध कर दिया गया था। इस दौरान उनके खिलाफ परिनिन्दा और तीन वेतन वृद्धियां स्थायी रूप से रोके जाने की कार्रवाई भी की गई थी। संजय सिंह संतकबीरनगर से सिद्धार्थनगर में भी काम कर चुके हैं।
दो बार हवाई टिकट पर की यात्रा
ऊर्जा मीटरों के निरीक्षण के लिए संजय कुमार 24 दिसंबर 2020 को लखनऊ से अहमदाबाद की हवाई यात्रा गुजरात की फर्म की ओर से दिए गए टिकट पर की थी। फर्म के प्रतिनिधि ने इस टिकट को 22 दिसंबर को ही बुक करा दिया था। इसके बाद 27 दिसंबर को अहमदाबाद से नई दिल्ली की यात्रा के लिए हवाई टिकट बुक कराया, जिसमें यात्रा तिथि 28 दिसंबर को थी। फर्म के प्रतिनिधि की ओर से दिए गए टिकटों का मूल्य 4908 और 4814 था। कुल 9722.00 रुपये मूल्य के टिकट का संजय कुमार सिंह ने उपभोग किया।
सफाई में कहा, लौटा दिया था टिकट का दाम
प्रकरण उच्च अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद दिए गए नोटिस के जवाब में संजय सिंह ने कहा कि फर्म के प्रतिनिधि से विषम परिस्थति में हवाई टिकट बुक कराया गया था। यात्रा के बाद हवाई टिकट की कीमत फर्म के प्रतिनिधि को वापस कर दी गई। लेकिन इस बाबत वह कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं कर सके।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।