ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशजो सनातन का नहीं वो किसी का नहीं...उरई पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने फिर दिया हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर

जो सनातन का नहीं वो किसी का नहीं...उरई पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने फिर दिया हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर

हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को यूपी के उरई पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री ने यहां भी सनातन की अलख जगाई।

जो सनातन का नहीं वो किसी का नहीं...उरई पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री ने फिर दिया हिंदू राष्ट्र बनाने पर जोर
Dinesh Rathourहिंदुस्तान,उरईMon, 25 Sep 2023 07:43 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंदू धर्म का प्रचार-प्रसार कर रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र शास्त्री सोमवार को यूपी के उरई पहुंचे। धीरेंद्र शास्त्री ने यहां भी सनातन की अलख जगाई। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, जो सनातन का नहीं वह किसी का नहीं। हर हिंदू को अपने घरों पर भगवा झंडा लगाना। इससे जल्द से जल्द भारत हिंदू राष्ट्र बन जाएगा। मतांतरण के मामलों को रोकने के लिए ही सनातनी हिंदू एकता यात्रा और क्रांति की शुरुआत की है। उक्त बातें अमर शान्ति आश्रम पचोखरा में चल रही श्रीमद भागवत कथा और श्रीराम महायज्ञ के दौरान सोमवार को बागेश्वर धाम के संत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने कही।

कार्यक्रम स्थल पर आने के बाद सबसे पहले बागेश्वर धाम के संत पं. धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने स्वामी राजेश्वरानंद रामायणी की समाधि पर पुष्पार्चन किया। इसके बाद भक्तों का अभिवादन किया और बोले रामायणी महाराज की कथाएं देश में ही बल्कि विदेशों में भी प्रवचन विख्यात हैं और राजेश्वरानंद एक सिद्ध पुरुष और संत थे जिन्होंने अपनी अद्भुत व अतुल्य वाणी से श्रीराम कथा व हनुमन्त कथा बड़ी ही सूक्ष्य विवेचना, मधुरता एवं भावमयी प्रस्तुति के साथ हम और आप तक पहुचाई हैं। इसलिए संत समाज उन्हें राजेश रामायणी के नाम से बुलाते थे। इसके बाद पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने धर्म के बारे में कहा कि सनातन धर्म और संस्कृति भारत की सभ्यता के प्रतीक हैं। इसके बाद उन्होंने कहा कि साधु, आचार्यों का राजनीतिक से जुड़ना या समर्थन देना उनका निजी विचार, जिम्मेदारी है। वह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी जानते हैं।

देश भर में मतांतरण के ज्वलंत मामलों को रोकने के लिए ही सनातनी हिंदू एकता यात्रा और क्रांति की शुरुआत की है। जो सनातन का नहीं वह किसी का नहीं। सनातन ही हम सब की वह ताकत है जिससे देश हिंदू राष्ट्र बनेगा। हर हिंदू को अपने घरों पर भगवा झंडा लगाना चाहिए, तभी देश विकास की ओर बढ़ेगा। इस दौरान उन्होंने सभी भक्तों की सामुहिक अर्जी पण्डोखर सरकार के लिए लगवाई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें