ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशराम मंदिर के शिलान्यास पर प्रधानमंत्री और सीएम को जयाप्रदा ने दी बधाई, बोलीं-सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा पांच अगस्त का दिन 

राम मंदिर के शिलान्यास पर प्रधानमंत्री और सीएम को जयाप्रदा ने दी बधाई, बोलीं-सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा पांच अगस्त का दिन 

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने राम मंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि  यह दिन भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह...

राम मंदिर के शिलान्यास पर प्रधानमंत्री और सीएम को जयाप्रदा ने दी बधाई, बोलीं-सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा पांच अगस्त का दिन 
हिन्दुस्तान टीम ,रामपुरWed, 05 Aug 2020 10:34 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्व सांसद जयाप्रदा ने राम मंदिर निर्माण पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा है कि  यह दिन भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा है कि अयोध्या भगवान राम लला की जन्मभूमि है। यह विश्व की सांस्कृतिक राजधानी रही है, इसलिए इस राम नगरी में भगवान राम मंदिर के निर्माण के लिए सदियों से चली आ रही करोड़ों भारतीयों श्रद्धालुओं की मांग एवं आस्था का ध्यान रखते हुए आप सब के अथक एवं ऐतिहासिक प्रयासों से राम मंदिर निर्माण का शिलान्यास किया गया है, जिसके लिए करोड़ों भारतीयों की ओर से  बधाई । यह दिन भारतीय इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।

राम हमारे आदर्श :संजय

पूर्व विधायक संजय कपूर ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम हमारे आदर्श हैं,उनका जीवन सर्व समाज के कल्याण और सामाजिक दायित्वों को निभाने की प्रतिबद्धता का संदेश देता है। कहा कि हम सभी को भगवान श्री राम जी के जीवन से आपसी प्रेम,भाईचारे और एकता का ज्ञान लेना चाहिए।
 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें