ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ उत्तर प्रदेशनौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों को बनाते थे टारगेट, ट्रेनिंग के नाम पर वसूले लाखों रुपये, छह गिरफ्तार

नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों को बनाते थे टारगेट, ट्रेनिंग के नाम पर वसूले लाखों रुपये, छह गिरफ्तार

जौनपुर में पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने दो महिला समेत छह को गिरफ्तार किया।

नौकरी दिलाने का झांसा देकर बेरोजगारों को बनाते थे टारगेट, ट्रेनिंग के नाम पर वसूले लाखों रुपये, छह गिरफ्तार
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,जौनपुरTue, 17 Jan 2023 06:05 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने छह शातिरों को गिरफ्तार कर उसके पास से 12 मोबाइल, तीन गूगल-पे बार कोड और भरे हुए 210 फर्जी फार्म बरामद समेत अन्य वस्तुएं बरामद की। ठगों का नेटवर्क जौनपुर के अलावा गाजीपुर,आजमगढ़ और अयोध्या में भी है।

एएसपी डॉ. संजय कुमार ने पुलिस लाइन में सोमवार को इस मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि गिरोह काफी दिन से सक्रिय थी। मुखबिरों की सूचना मिलने पर लाइन बाजार के इंस्पेक्टर आदेश त्यागी, एसओजी प्रभारी मनोज कुमार सिंह धन्नेपुर चौराहे पर मौर्या मेडिकल के बगल वाले मकान में छापेमाारी की। इस दौरान दो महिला समेत छह को गिरफ्तार किया। ठगों ने कबूल किया कि वे नौकरी दिलाने के नाम युवाओं को ठगते थे। 

ऐसे करते थे ठगी

एएसपी ने बताया कि अंतर्जनपदीय गिरोह के शातिर जौनपुर और आसपास के जिलों में विभिन्न कंपनियों में नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवाओं ठगते थे। इसके लिए वे सार्वजनिक स्थानों पर पोस्टर-पंपलेट चस्पा करते थे। जिस पर उनके मोबाइल नंबर लिखे होते थे। इसके माध्यम से वे बेरोजगारों से रुपये लेकर उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र वाट्सएप पर भेजते थे। इसके अलावा ड्रेस और ट्रेनिंग के नाम पर भी वसूल करते थे। रुपये मिलने के बाद वे अपना ऑफिस बंद कर फरार हो जाते थे। फिर दूसरे जिले में फर्जी आईडी से नया सिम लेकर दोबारा फर्जीवाड़ा शुरू कर देते थे।