Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Janata curfew: to return home from fear of Corona one km long line at station in Lucknow

जनता कर्फ्यू : कोरोना के खौफ से घर लौटने की मची होड़, लखनऊ में स्टेशन पर लगी एक किमी की लंबी लाइन 

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम मोदी की अपील पर राजधानी लखनऊ में रविवार को जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है। सभी दुकानें बंद हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद हैं। ऐसे में दूसरे प्रदेश से आए लोगों की...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊ. Sun, 22 March 2020 07:15 AM
share Share

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पीएम मोदी की अपील पर राजधानी लखनऊ में रविवार को जनता कर्फ्यू का असर दिख रहा है। सभी दुकानें बंद हैं। पब्लिक ट्रांसपोर्ट भी बंद हैं। ऐसे में दूसरे प्रदेश से आए लोगों की भीड़ चारबाग रेलवे स्टेशन और कैसरगंजबाग बस अड्डे जमा हो गई है। यात्रियों में ज्यादातर मजदूर वर्ग के हैं, जो महानगरों से अपने घर जा रहे हैं। कैसरगंजबाग बस अड्डे पर इन यात्रियों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई तो लगभग एक किलोमीटर तक लाइन लग गई।

रविवार सुबह पुष्पक एक्सप्रेस यात्रियों की भारी भीड़ लेकर लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर पहुंची। जनता कर्फ्यू की वजह पब्लिक ट्रांसपोर्ट बंद है ऐसे में स्टेशन के बाहर भीड़ लग गई। ज्यादातर यात्री पैदल ही कैसरगंज बस स्टेशन पहुंच गए। इसके बाद  यहां भीड़ जमा हो गई। यात्रियों ने बताया कि स्टेशन पर उनकी कोई जांच नहीं की गई। उन्हें जनता कर्फ्यू के बारे में नहीं पता था, हम लोग ट्रेन में थे, और तीन दिनों की यात्रा कर राजधानी लखनऊ पहुंचे हैं। कुछ को पता था तो कुछ को ये नहीं पता था, कि यहां से जाने के लिए बसें नहीं मिलेंगी।  

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें