ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशकासगंज से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्‍तान भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी

कासगंज से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्‍तान भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी

UP ATS ने कासगंज से एक शख्‍स को मंगलवार को पाकिस्तान की गुप्त खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कथित संबंधों और भारतीय सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया।

कासगंज से ISI एजेंट गिरफ्तार, पाकिस्‍तान भेज रहा था सेना की खुफिया जानकारी
Ajay Singhएचटी संवाददाता,लखनऊTue, 26 Sep 2023 03:21 PM
ऐप पर पढ़ें

ISI Agent Arrested: यूपी के कासगंज जिले में रहने वाले एक शख्‍स को राज्य के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मंगलवार को पाकिस्तान की गुप्त खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के साथ कथित संबंधों और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के माध्यम से भारतीय सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

एक प्रेस नोट में अधिक जानकारी साझा करते हुए, यूपी पुलिस के विशेष महानिदेशक (विशेष महानिदेशक), कानून और व्यवस्था, प्रशांत कुमार ने कहा कि आरोपी की पहचान शैलेश कुमार ( उम्र 27 वर्ष) उर्फ ​​​​शैलेंद्र सिंह चौहान के रूप में की गई है, जिसने अपना फेसबुक प्रोफाइल शैलेश चौहान के रूप में बनाया है। आरोपी ने भारतीय सेना की वर्दी में अपनी प्रोफ़ाइल तस्वीर पोस्ट की थी।

उन्होंने कहा कि आरोपी ने पहले नौ महीने तक अरुणाचल प्रदेश में सेना में संविदा पोर्टर के रूप में काम किया था और उसे सेना की गतिविधियों और प्रतिष्ठानों के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी थी। उन्होंने कहा कि आरोपी हालांकि वर्तमान में सेना के लिए काम नहीं कर रहा है लेकिन उसने अपने फेसबुक प्रोफाइल में खुद को सेना का जवान बताया है।

नाम न छापने का अनुरोध करते हुए, एक अन्य एटीएस अधिकारी ने कहा कि शैलेश को सेना के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी निकालने के लिए आईएसआई द्वारा बनाए गए फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल के जरिए जाल में फंसाया गया था। उन्होंने कहा कि आरोपी सबसे पहले कथित आईएसआई हैंडलर हरलीन कौर के नाम से बनाई गई फेसबुक प्रोफाइल के संपर्क में आया और मैसेंजर पर उससे बातचीत की। उन्होंने कहा कि इसके बाद आरोपी व्हाट्सएप पर एक अन्य संदिग्ध आईएसआई हैंडलर प्रीति के संपर्क में आया और उसने प्रीति के सामने खुद को सेना कर्मी के रूप में पेश किया।

“शुरुआत में आरोपी और प्रीति के बीच अश्लील बातचीत हुई जिसके बाद उसे आईएसआई नेटवर्क द्वारा हनी ट्रैप में फंसाए जाने का संदेह हुआ और उसने प्रीति और हरलीन को महत्वपूर्ण जानकारी साझा करना शुरू कर दिया। उसने समय-समय पर प्रीति के साथ-साथ हरलीन को सेना के वाहनों और प्रतिष्ठानों की आवाजाही के बारे में कई जानकारी साझा कीं। अधिकारी ने जोर देते हुए कहा,” उसने फोन पे मनी लेनदेन एप्लिकेशन के माध्यम से इन आईएसआई हैंडलर्स के माध्यम से विभिन्न अवसरों पर धन भी प्राप्त किया।

अधिकारी ने बताया कि आईएसआई भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए महत्वपूर्ण जानकारी के इन छोटे टुकड़ों का उपयोग कर रही है। उन्होंने कहा कि एटीएस आईएसआई से जुड़े आरोपियों के नेटवर्क और लिंक की आगे की जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 121 (ए) के तहत देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने की साजिश रचने और धारा 171 के तहत सेना की वर्दी में अपनी तस्वीर पोस्ट करके सैन्य कर्मियों के रूप में खुद को पेश करने के लिए और साथ ही गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) की धारा 13 के तहत मामला दर्ज किया गया है। ) इस संबंध में एटीएस पुलिस स्टेशन लखनऊ में एफआईआर दर्ज की गई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें