Irfan befriended the girl by becoming Rahul pressured her to change her religion इरफान ने राहुल बनकर लड़की से की दोस्ती, धर्म बदलने का डाला दबाव, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Irfan befriended the girl by becoming Rahul pressured her to change her religion

इरफान ने राहुल बनकर लड़की से की दोस्ती, धर्म बदलने का डाला दबाव

हरदोई की रहने वाली युवती से इरफान ने राहुल बन कर दोस्ती की। आरोपी ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। लड़की ने लखनऊ में मुकदमा दर्ज कराया है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 3 Aug 2023 12:55 PM
share Share
Follow Us on
इरफान ने राहुल बनकर लड़की से की दोस्ती, धर्म बदलने का डाला दबाव

हरदोई की रहने वाली युवती से इरफान ने राहुल बन कर दोस्ती की। फोन पर बातचीत शुरू होने के दौरान आरोपी ने शादी करने का प्रस्ताव रखा। जिसे युवती ने स्वीकार्य लिया। कुछ वक्त पूर्व युवती को पिता के जरिए राहुल के इरफान होने की बात पता चल गई। जिसके बाद आरोपी ने युवती पर धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाया। मना करने पर गाली गलौज की। इरफान से पीछा छुड़ाने के लिए युवती का रिश्ता दूसरी जगह पिता ने तय कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही आरोपी ने युवती की फोटो वायरल कर रिश्ता तुड़वा दिया। आरोपी की इस हरकत का विरोध करने युवती के पिता पर हमला करने का प्रयास किया गया। लखनऊ में बुधवार को युवती के पिता ने इरफान के खिलाफ रहीमाबाद कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। 

रॉग नम्बर से शुरू हुई दोस्ती
हरदोई बेनीजगंज निवासी युवती के मोबाइल करीब दो वर्ष पूर्व रांग नम्बर आया। कॉल रहीमाबाद शाहीखेड़ा निवासी इरफान ने की थी। जिसने युवती को अपनी पहचान राहुल के तौर पर बताई। रांग नम्बर से शुरु हुई बातचीत दोस्ती में बदल गई। इरफान ने युवती से शादी करने की बात कही। जिसके लिए युवती भी तैयार थी। पर, परिवार वालों ने इस रिश्ते के लिए हामी नहीं भरी। बेटी के अन्जान युवक से बात करने जानकरी मिलने पर पिता ने छानबीन करना शुरू किया। जिसमें इरफान उर्फ राहुल की असलियत पता चली। पिता से इरफान की हकीकत पता चलने पर युवती ने भी बात करना बंद कर दिया। जिस पर आरोपी ने युवती की फोटो वायरल करने की धमकी दी। 

रिश्ता तुड़वाने के लिए फोटो की वायरल
युवती के बातचीत बंद करने से इरफान तैश में आ गया। युवती की सहेलियों से पता चला कि युवती का रिश्ता दूसरी जगह तय हो गया। यह बात पता चलने पर आरोपी ने युवती की फोटो वायरल कर दी। युवती के मंगेतर के पास भी यह फोटो पहुंची। जिसकी वजह से रिश्ता टूट गया। इरफान की इस हरकत पर युवती के पिता रहीमाबाद शाहीखेड़ा पहुंचे। जहां आरोपी के परिवार ने उन पर हमला करने का प्रयास किया। लेकिन ग्रामीणों की मदद से युवती के पिता किसी तरह से बच कर कोतवाली पहुंचे और मुकदमा दर्ज कराया। आरोप है कि इरफान ने युवती पर धर्म बदलने का दबाव भी डाला था।