बस्ती: कोरोना पॉजिटिव सिपाही की इस हरकत पर नाराज थानेदार ने दर्ज कराया मुकदमा
बस्ती के वाल्टरगंज थाने के एक कोरोना पॉजीटिव सिपाही की लापरवाही से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। कोविड-19 जांच के बाद क्वारंटीन के नियमों की अनदेखी करने वाले सिपाही अरविन्द यादव के खिलाफ खुद...

बस्ती के वाल्टरगंज थाने के एक कोरोना पॉजीटिव सिपाही की लापरवाही से संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। कोविड-19 जांच के बाद क्वारंटीन के नियमों की अनदेखी करने वाले सिपाही अरविन्द यादव के खिलाफ खुद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज ने वाल्टरगंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। प्रकरण की जांच एसआई ऋषिदेव यादव को सौंपी गई है।
वाल्टरगंज थाने में तैनात सिपाही अरविन्द यादव ने 16 जुलाई को जिला अस्पताल में कोविड-19 की जांच कराई थी। लेकिन इसकी जानकारी उन्होंने थाने पर किसी को नहीं थी। थानाध्यक्ष दिनेश कुमार सरोज के अनुसार जांच कराने के उपरांत नियमानुसार क्वारंटीन का पालन न करते हुए सिपाही ने लापरवाहीपूर्वक इस रोग को फैलाने की आशंका बढ़ा दी।
22 जुलाई को आई रिपोर्ट में अरविन्द की रिपोर्ट पॉजीटिव आई। इसके बाद थाने पर एंबुलेंस बुलाकर कोरोना प्रोटोकॉल के साथ अस्पताल भेज दिया गया। थानेदार ने कोरोना जांच के बाद लापरवाही बरतने वाले सिपाही अरविन्द यादव के खिलाफ आईपीसी की धारा 269, आपदा प्रबन्धन अधिनियम व महामारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कराया है।
