ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशमां की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बेटी से मांगे 5 हजार रुपये, एसपी ने रातोंरात दरोगा का कर दिया ट्रांसफर

मां की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बेटी से मांगे 5 हजार रुपये, एसपी ने रातोंरात दरोगा का कर दिया ट्रांसफर

अंबेडकरनगर के अकबरपुर थाने के एक दरोगा द्वारा पुलिस की छवि धूमिल करने का मामला सामने आया है। दरोगा ने एक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए बेटी से 5000 रुपये की रिश्वत मांगी।

मां की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए बेटी से मांगे 5 हजार रुपये, एसपी ने रातोंरात दरोगा का कर दिया ट्रांसफर
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,अंबेडकरनगरWed, 31 Jul 2024 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

यूपी के अंबेडकरनगर पुलिस की मनमानी थम नहीं रहे हैं। पुलिस पर लॉकअप से भागे एक आरोपी की पिटाई का मामला अभी सुर्खियों में ही था कि इस बीच एक दारोगा की करतूत ने विभाग की छवि को और धूमिल कर दिया है। दरअसल एक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए दारोगा ने पांच हजार रुपये घूस मांगी। खास बात यह है कि एसपी ने एक्शन लेने की बजाय आधी रात उसका ट्रांसफर दूसरी जगह कर दिया। फिलहाल अंबेडकर पुलिस ने कोई जांच शुरू की है या नहीं इस बारे में कोई बताने को तैयार नहीं है। 

ये मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र का है। निबियहवा पोखरा की रहने वाली रेखा देवी की मां का 17 जुलाई को एक्सीडेंट हो गया था। दो दिन बाद उनकी मौत हो गई। रेखा जब अकबरपुर कोतवाली में पोस्टमार्टम रिपोर्ट लेने पहुंची तो दारोगा द्वारा खुलेआम पांच हजार की डिमांड मांग कर दी। जिससे आहत रेखा ने एक वीडियो में अकबरपुर कोतवाली में तैनात दारोगा संजय सिंह यादव पर आरोप लगाया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट देने के लिए उनसे पांच हजार रुपए मांगे गए। 

आरोप है कि दारोगा ने रेखा से कहा कि पहले वह चार गवाह लेकर आए। इसके बाद ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलेगी। जब रेखा चार गवाहों के साथ थाने पहुंची तो दारोगा द्वारा 5 हजार रुपए की मांग की जाने लगी। रेखा ने घूस द्वारा मांगे जाने पर अपना आधार कार्ड भी दारोगा दिया। लेकिन पैसा न मिलने पर नाराज दारोगा ने रेखा का आधार कार्ड फाड़कर कूड़ेदान में फेंक दिया।और गाली-गलौज करते हुए भगा दिया। 

पीड़िता एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसमें उसने दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। बताया जा रहा है कि अकबरपुर कोतवाली में तैनात दारोगा संजय यादव हमेशा से चर्चा में बने रहते हैं। वहीं, मंगलवार की देर रात आरोपी दारोगा संजय यादव का तबादला जहांगीरगंज थाने में कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा जारी आदेश में आधा दर्जन से अधिक दारोगा को इधर से उधर किया गया है इसी में संजय यादव का नाम भी शामिल है। जबकि कायदे से संजय यादव के खिलाफ जांच करनी चाहिए थी। जिससे जो आरोप लगा है उसकी सत्यता सामने आ जाती है।