क्राइम इंस्पेक्टर ने मांगी रिश्वत तो पीड़ित ने थाने में खुद को लगा ली आग, हालत गंभीर
यूपी के बदायूं के पुलिस अफसरों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति कोतवाली में आत्मदाह करने पहुंच गया है। दरअसल सहसवान कोतवाली में सोमवार शाम एक युवक ने आत्मदाह कर लिया।

इस खबर को सुनें
यूपी के बदायूं के पुलिस अफसरों में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक व्यक्ति कोतवाली में आत्मदाह करने पहुंच गया है। दरअसल सहसवान कोतवाली में सोमवार शाम एक युवक ने आत्मदाह कर लिया। अस्पताल में वह जिंदगी से जूझ रहा है। पीड़ित ने पुलिस पर रिश्वत मांगन के गंभीर आरोप लगाए हैं। पुलिस के उत्पीड़न के चलते उसने जानलेवा कदम उठा लिया। फिलहाल, घटना की जानकारी होते ही जिले के सभी पुलिस अधिकारी मेडिकल कॉलेज पहुंच गए, जहां उसका गंभीरावस्था में इलाज चल रहा है।
सहसवान कोतवाली क्षेत्रके केसो मढैया गांव निवासी श्रीपाल पुत्र स्वराज यादव को मौसेरे भाइयों से पारिवारिक विवाद चल रहा है। इस मामले में बीते माह नौ जनवरी को एक पक्ष ने तो दूसरे पक्ष में न 11 जनवरी को थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। मामले की जांच इंस्पेक्टर क्राइम को सौंपी गई थी।
आत्मदाह करने वाले श्रीपाल का आरोप है कि जांच के नाम पर इंस्पेक्टर क्राइम उससे रिश्वत की मांग कर रहे थे। इसके लिए उसका लगातार उत्पीड़न कर रहे थे, जिससे वह आजिज आ चुका था। पुलिस लगे यह आरोप बेहद गंभीर हैं। पीड़ित के कोतवाली में आत्मदाह करने से अधिकारियों के भी चेहरों पर हवाइयां उड़ रही हैं। सूचना मिलने पर एसएसपी और एसपी देहात मौके पर पहुंचे। मामले में पीड़ित से जानकारी ली।