पीलीभीत-भोपतपुर, खटीमा-बनबसा रेलखंड पर संचालन शुरू, इन ट्रेनों के शेड्यूल बदले, देखें
भारतीय रेलवे ने खटीमा-बनबसा और पीलीभीत-भोपतपुर रेलखंड ट्रैक पर बाढ़ का पानी आने के कारण तीन दिन से ट्रेनों के रुके संचालन को दोबारा शुरू किया है। अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन शुरू हो गया है।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल के खटीमा-बनबसा और पीलीभीत-भोपतपुर रेलखंड ट्रैक पर बाढ़ का पानी आने के कारण तीन दिन से ट्रेनों का संचालन बाधित था। 11 जुलाई से (05392) टनकपुर-पीलीभीत अनारक्षित विशेष गाड़ी का संचालन शुरू हो गया है। 12 जुलाई शुक्रवार से सात ट्रेनें बहाल होंगी। रेल अधिकारियों का कहना है, लालकुआं-काशीपुर, शाहगढ़-मैलानी रेलखंड में जलस्तर कम होने पर धीरे-धीरे अन्य ट्रेनों का संचालन बहाल कर दिया जाएगा। इससे यात्रियों को राहत मिलेगी।
यह ट्रेनें भी चलीं
- 05394/05393 टनकपुर-पीलीभीत-टनकपुर
- 05341/05342 पीलीभीत-टनकपुर-पीलीभीत
- 05395 पीलीभीत-शाहजहांपुर ट्रेन
- 05381/05382 पीलीभीत-शाहजहांपुर -पीलीभीत अनारक्षित विशेष
- 05418/05417 पीलीभीत-शाहजहांपुर - पीलीभीत अनारक्षित विशेष
- 05396 शाहजहांपुर-पीलीभीत
- 05391 पीलीभीत टनकपुर ट्रेन
ये भी पढे़ं: एएमयू-इसरो का उत्तर भारत में पहला मौसम गुब्बारा लंच, मौसम की मिलेगी सटीक जानकारी
त्रिवेणी एक्सप्रेस अभी कैंसिल
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के शाही-पीलीभीत खंड ट्रैक घर काफी जल भरा हुआ है। । इस वजह से 12 जुलाई को (15074) टनकपुर-सिंगरौली एक्सप्रेस और 13 जुलाई को (15075) सिंगरौली-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।
ब्लॉक रोकेगा नौ अगस्त तक ट्रेनों की रफ्तार
यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु उत्तर रेलवे के चंडीगढ़ स्टेशन के प्लेटफॉर्म एक पर निर्माण कार्य शुरू हो गया है। इस वजह से पांच अगस्त तक ब्लॉक रहेगा। गाड़ियों का शार्ट टर्मिनेशन, शार्ट ओरिजिनेशन और मार्ग परिवर्तन किया जाएगा।
यह ट्रेनें शार्ट टर्मिनेट रहेंगी
- 11 जुलाई से 08 अगस्त-15011 लखनऊ जंक्शन-चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट में शार्ट टर्मिनेट होगी अंबाला कैंट से चंडीगढ़ के मध्य आंशिक रूप से
- 15, 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त 12527 रामनगर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट में शार्ट टर्मिनेट होगी। अंबाला कैंट से चंडीगढ़ के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
- 12 जुलाई से 09 अगस्त-(15012) चंडीगढ़-लखनऊ जं. एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट से चलाई जाएगी। चंडीगढ़ से अंबाला कैंट के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
- 15, 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त- (12528) चंडीगढ़-रामनगर. एक्सप्रेस चंडीगढ़ के स्थान पर अंबाला कैंट से चलेगी। यह गाड़ी चंडीगढ़ से अंबाला कैंट के मध्य आंशिक रूप से निरस्त रहेगी।
यह परिवर्तित मार्ग से होगी संचालित
- 14. 21, 28 जुलाई एवं 04 अगस्त - (15531) सहरसा- अमृतसर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग अंबाला कैंट-सरहिन्द-सानेहवाल के रास्ते चलाई जाएगी। चंडीगढ़ स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
- 15, 22, 29 जुलाई एवं 05 अगस्त-(15531) अमृतसर- सहरसा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग सानेहवाल सरहिन्द-अबाला कैंट के रास्ते चलेगी। चंडीगढ़ स्टेशन पर ठहराव नहीं होगा।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।