ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशभारतीय रेल : लखनऊ-झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें कल से रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट

भारतीय रेल : लखनऊ-झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें कल से रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेल खंड पर दोहरीकरण का काम होगा। इस वजह से झांसी कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली स्पेशल ट्रेनों को 8 से 17 मार्च तक रद्द करने निर्णय लिया गया है। वहीं कई...

भारतीय रेल : लखनऊ-झांसी इंटरसिटी समेत कई ट्रेनें कल से रद्द, इन ट्रेनों का बदला रूट, देखें लिस्ट
कार्यालय संवाददाता, लखनऊSun, 07 Mar 2021 09:22 AM
ऐप पर पढ़ें

उत्तर मध्य रेलवे के झांसी-कानपुर सेंट्रल रेल खंड पर दोहरीकरण का काम होगा। इस वजह से झांसी कानपुर के रास्ते लखनऊ आने वाली स्पेशल ट्रेनों को 8 से 17 मार्च तक रद्द करने निर्णय लिया गया है। वहीं कई ट्रेनें बदले मार्ग से चलेगी।  

ये ट्रेनें रद्द रहेंगी
- लखनऊ-झांसी-लखनऊ इंटरसिटी 17 मार्च को 
- ट्रेन नंबर 02032 गोरखपुर से 8 से 15 मार्च तक नहीं चलेगी
- ट्रेन नंबर 02031 पुणे से 10, 14 व 17 मार्च को नहीं चलेगी। 
- ट्रेन 09465 अहमदाबाद से 13 मार्च को व 09466 दरभंगा से 15 मार्च को रद्द रहेगी

ये ट्रेन बदले मार्ग से चलेगी
- झांसी से कानपुर के बीच 17 मार्च को चेन्नई लखनऊ बदले मार्ग झांसी-ग्वालियर-भिंड-इटावा-कानपुर होकर लखनऊ आएगी। वहीं 8 से 17 मार्च तक ग्वालियर-बरौनी एक्सप्रेस भी इसी मार्ग से चलेगी। 9 से 17 मार्च तक बरौनी-ग्वालियर ट्रेन इटावा-भिंड-ग्वालियर होकर जाएगी। 
- एलटीटी लखनऊ सुपरफास्ट 9, 11, 14 व 16 मार्च को झांसी-आगरा कैंट-टुंडला-कानपुर होकर आएगी। इसी तरह 11 मार्च को लखनऊ-पुणे कानुपर-टुंडला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलेगी। 
- गोरखपुर-सिकंदराबाद, पनवेल गोरखपुर 11, 13, 14 व 16 मार्च को और गोरखपुर पनवेल 11, 12, 14 व 16 मार्च को कानपुर-टुंडला-आगरा कैंट-झांसी के रास्ते चलेगी।

राजस्थान की ट्रेनें भी बाधित रहेगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर यार्ड में नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 18 व 19 मार्च को पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस मारवाड़ जंक्शन, जोधपुर, फुलेरा के रास्ते चलेगी। वहीं 20 मार्च को उदयपुर-न्यू जलपाईगुड़ी एक्सप्रेस आदर्शनगर-मदार होकर और 22 मार्च को 09602 न्यू जलपाईगुड़ी-उदयपुर भी इसी रूट से चलेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें