ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेश इलाहाबाद से आनंद विहार के बीच आज से चलेगी हमसफर, कितना है किराया, जानिए ऐसी 10 खास बातें

इलाहाबाद से आनंद विहार के बीच आज से चलेगी हमसफर, कितना है किराया, जानिए ऐसी 10 खास बातें

इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का सफर बुधवार से शुरू होगा। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शाम साढ़े छह बजे इलाहाबाद जंक्शन पर कानकोर हाल में एलईडी डिस्प्ले...

 इलाहाबाद से आनंद विहार के बीच आज से चलेगी हमसफर, कितना है किराया, जानिए ऐसी 10 खास बातें
हिन्दुस्तान टीम,इलाहाबाद Wed, 09 May 2018 10:58 AM
ऐप पर पढ़ें

इलाहाबाद से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली हमसफर एक्सप्रेस का सफर बुधवार से शुरू होगा। केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा शाम साढ़े छह बजे इलाहाबाद जंक्शन पर कानकोर हाल में एलईडी डिस्प्ले बोर्ड के माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। गाड़ी प्लेटफार्म एक से रवाना होगी। स्टापेज केवल कानपुर सेंट्रल पर है। हमसफर एक्सप्रेस (22437/38) सप्ताह में तीन दिन इलाहाबाद और तीन दिन आनंद विहार से चलेगी।

हमसफर के सभी कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सभी बर्थाें पर मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट की व्यवस्था की गई है। पूरी हमसफर गाडी में इंटरनेट की भी सेवा होगी सभी कोच वाईफाई युक्त होंगे। इस गाड़ी में कुल 1296 बर्थ की व्यवस्था है। उद्घाटन विशेष गाड़ी संख्या 02437 में 09 मई को तृतीय श्रेणी वातानुकूलित में आरक्षण के लिए बर्थ उपलब्ध है और गाड़ी संख्या 22437 में 12, 14, 16, 19, 21, 23 मई एवं आगे की तिथियों में तथा गाड़ी संख्या 22438 में 10, 13, 15, 17, 20, 22 मई एवं आगे की तिथियों में आरक्षण हेतु बर्थ उपलब्ध है।

मण्डल रेल प्रबंधक के जनसम्पर्क अधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि उद्घाटन विशेष गाड़ी 09 मई को इलाहाबाद से 18.30 बजे चलकर कानपुर 21.05-21.10 बजे होते हुए आनंद विहार 5 बजे पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 22438 आनंद विहार से 10 मई से प्रत्येक मंगलवार, बृहस्पतिवार और रविवार को 22.20 बजे चलकर कानपुर 3.40- 3.45 बजे होते हुए इलाहाबाद 6.10 बजे पहुंचेगी, तथा गाड़ी संख्या 22437 इलाहाबाद से 12 मई से प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शनिवार को 22.20 बजे चलकर कानपुर 0.40-0.45 बजे होते हुए आनंद विहार 6.15 बजे पहुंचेगी। हमसफर एक्सप्रेस में 18 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच एवं दो जेनरेटर कार सहित कुल 20 कोच होंगे।

हमसफर की खास बातें

-2437, 22438 हमसफर एक्सप्रेस इलाहबाद से आनद विहार के बीच सपताह में तीन दिन चलेंगी। 

-22437 हमसफर एक्सप्रेस 12 मई से हर सोमवार बुधवार और शनिवार को रात 10.20 बजे इलाहाबाद से चलकर अगले दिन सुबह 6.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

-22438 हमसफर एक्सप्रेस 10 मई से हर मंगलवार गुरुवार और रविवार को आनंद विहार से रात 10.20 बजे चलकर अगले दिन सुबह 6.15 बजे इलाहाबाद पहुंचेगी।

-हमसफर का आनन्द विहार और इलाहाबाद के बीच एक ही पड़ाव कानपुर होगा ।

-हमसफर का इलाहाबाद और आनंद विहार का अभी शुरुआत में 1,135 रुपये किराया होगा।

-हमसफर एक्सप्रेस में थर्ड एसी के कोच रहेंगे सामान्य कोच इस ट्रेन में नहीं है ।

-हमसफर एक्सप्रेस में सुरक्षा के मद्देनजर सभी एलएचबी कोच लगाये गए हैं ।

-ट्रेन के सभी कोच में जीपीएस से जुड़े पैसेंजर इनफार्मेशन डिस्प्ले सिस्टम लगाया है ।

-सामान्य ट्रेनों की अपेक्षा हम सफर में यात्रियों का सफर और आराम दायक हो इसका भी ध्यान रखा गया है ।

-हमसफर एक्सप्रेस में कुल 20 कोच होंगे जिसमें 18 थर्ड एसी के कोच सहित ट्रेन में 2 जनरेटर कोच अतिरिक्त होंगे । हमसफर एक्सप्रेस में कुल 1296 सीट होगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें