ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशदिवाली-छठ पर रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन, लिस्ट में देखें तारीख और समय

दिवाली-छठ पर रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन, लिस्ट में देखें तारीख और समय

दिवाली और छठ पर्व पर नियमित ट्रेनों में नो रूम की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू की है। दिवाली बाद छठ के अवसर पर बिहार की ओर स्पेशल ट्रेन चलाएगा।

दिवाली-छठ पर रेलवे चलाएगा पूजा स्पेशल ट्रेन, लिस्ट में देखें तारीख और समय
Srishti Kunjहिन्दुस्तान टीम,प्रयागराजFri, 30 Sep 2022 01:32 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

दिवाली और छठ पर्व पर नियमित ट्रेनों में नो रूम की स्थिति को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने स्पेशल ट्रेनों के संचालन की तैयारी शुरू की है। दिवाली बाद छठ के अवसर पर बिहार की ओर रेलवे प्रशासन चार स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। इसमें रानी कमलापति-दानापुर, जबलपुर-दानापुर, पटना-आनंद विहार एवं जयनगर-लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस के नाम शामिल हैं। 

एनसीआर के सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय ने बताया कि बिहार जाने वाली ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची की वजह से ही रेलवे पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है। बताया कि भोपाल के रानी कमलापति से दानापुर, जबलपुर-दानापुर, जयनगर-लोकमान्य तिलक स्पेशल का संचालन वाया प्रयागराज छिवकी, पटना-आनंद विहार का संचालन प्रयागराज जंक्शन के रास्ते होगा।

प्रयागराज व छिवकी आने वाली ट्रेनों की समय सारिणी
- 01663 रानीकमलापति-दानापुर रात 1.55-2.00 बजे, 22, 27 अक्तूबर एवं एक नवंबर
- 01664 दानापुर-रानीकमलापति रात 8.55-9.00 बजे, 22, 27 अक्तूबर एवं एक नवंबर
- 01705 जबलपुर-दानापुर रात 1.55-2.00 बजे, 28 अक्तूबर
- 01706 दानापुर-जबलपुर रात 8.55-9.00 बजे, 28 अक्तूबर
- 03257 पटना-आनंद विहार सुबह 5.10-5.15 बजे, 24 अक्तूबर से 14 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को 
- 03258 आनंद विहार-पटना सुबह 9.30-9.35 बजे, 25 अक्तूबर से 15 नवंबर तक प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार को
- 05529 जयनगर-लोकमान्य तिलक दोपहर 1.40-1.42 बजे, 26 अक्तूबर से 09 नवंबर तक प्रत्येक बुधवार को
- 05530 लोकमान्य तिलक-जयनगर रात 11.00-11.05 बजे, 26 अक्तूबर से 11 नवंबर तक प्रत्येक शुक्रवार को

ये भी पढ़ें: खत्म होगा जाम, ट्रैफिक के हिसाब से कैमरे तय करेंगे ग्रीन व रेड लाइट का समय

लखनऊ से प्रयागराज के लिए नई ट्रेन जल्द
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और संगम नगरी के बीच ट्रेनें तो बहुत हैं, लेकिन सुबह लखनऊ से प्रयागराज आने वाली कोई भी तेज गति की ट्रेन नहीं है। इंटरसिटी सुबह आती जरूर है लेकिन यह 1138 बजे प्रयाग जंक्शन पहुंचती है। इससे हाईकोर्ट और सरकारी दफ्तरों में काम से आने वाले लोगों को परेशानी होती है। तमाम लोगों ने लखनऊ मंडल के अफसरों से अपनी परेशानी बयां की। जिसके बाद उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के अफसर नई ट्रेन चलाने पर विचार कर रहे हैं।

अफसरों का कहना है कि यह ऐसी ट्रेन होगी जो सुबह 930 बजे से 10 बजे के बीच प्रयाग पहुंच जाएगी। जिससे सरकारी काम से आने वाले लोगों को परेशानी न हो। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के एडीआरएम अश्विनी श्रीवास्तव ने बताया कि आम नागरिकों की तमाम मांगे आई हैं। इसी के तहत प्रस्ताव तैयार कर इसे रेलवे बोर्ड को भेजा जा रहा है। प्रयास है कि जल्द ही सुबह लखनऊ से प्रयागराज के बीच की कनेक्टिविटी वाली एक ट्रेन संचालित हो जाए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें