Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Indian Railway station name registered in Code with BJP SP BSP AAP and other names check list

भारतीय रेलवे के सिस्टम में स्टेशनों के नाम हैं बीजेपी, एसपी, आप और बीएसपी, जानें क्या है असल नाम

बीजेपी, एसपी, बीएसपी, टीएमसी, जेडी या फिर आप, ये नाम रेलवे स्टेशनों के हैं। रेलवे के सिस्टम में स्टेशनों के नाम कोड में दर्ज हैं। टाइम टेबल से लेकर टिकट तक, यही कोड अंकित होता है।

Srishti Kunj आशीष श्रीवास्तव, गोरखपुरSat, 15 April 2023 09:02 AM
share Share
Follow Us on
भारतीय रेलवे के सिस्टम में स्टेशनों के नाम हैं बीजेपी, एसपी, आप और बीएसपी, जानें क्या है असल नाम

बीजेपी, एसपी, बीएसपी, टीएमसी, जेडी या फिर आप, ये नाम रेलवे स्टेशनों के हैं। इसे पढ़ कर चौंकिए नहीं। आप भी इनमें से कुछ स्टेशनों की यात्रा कर चुके होंगे। टिकट पर इन स्टेशनों का नाम पढ़ा तो होगा लेकिन ध्यान नहीं दिया होगा। अब बीजापुर स्टेशन का ही उदाहरण देखिए। रेलवे के सिस्टम में इसका नाम बीजेपी फीड है, टिकट बनवाएंगे तो गंतव्य में बीजेपी ही लिखा मिलेगा। रेलवे के सिस्टम में स्टेशनों के नाम कोड में दर्ज हैं। टाइम टेबल से लेकर टिकट तक, यही कोड अंकित होता है। जैसे गोरखपुर का कोड जीकेपी है उसी तरह कर्नाटक के बीजापुर का टिकट लेने पर बीजेपी अंकित होता है। 

इसी तरह बीएसपी, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर का कोड है तो एसपी, तमिलनाडु का सैयद पेट स्टेशन है। अपने यूपी में जौनपुर के पास अंबियापुर स्टेशन है जिसका स्टेशन कोड आप है। पश्चिम बंगाल में टीएमसी सत्तारुढ़ है तो आंध्र प्रदेश में तालमंची स्टेशन का रेलवे सिस्टम में नाम टीएमसी है।

पीएम और सीएम भी स्टेशन कोड
रेलवे के सिस्टम में पीएम और सीएम भी स्टेशन कोड है। दिल्ली के पास पालम स्टेशन का कोड पीएम है जबकि अपने गोरखपुर जिले के कैम्पियरगंज स्टेशन का कोड सीएम है। 

पार्टियों के नाम वाले स्टेशनों के बीच नहीं है कोई सीधी ट्रेन सेवा
यह भी संयोग ही है कि पार्टी के नाम वाले स्टेशनों के बीच कहीं से भी सीधी रेल सेवा नहीं है। न तो बीजेपी से बीएसपी (बीजापुर से बिलासपुर) के बीच कोई सीधी ट्रेन है औन न ही एसपी से आप (सैयद पेट से अंबियापुर) तक। 

सभी स्टेशनों का है कोड
स्टेशन के कोड का इस्तेमाल रेलवे के आंतरिक कार्यों में होता है। वाणिज्य विभाग में गुड्स और पार्सल बुकिंग इसी कोड के आधार पर होती है। परिचालन विभाग भी स्टेशन कोड का इस्तेमाल करता है यही वजह है कि टिकट पर यह अंकित होता है। 

प्रमुख स्टेशनों और उनके कोड  
बीजापुर             बीजेपी
सैयद पेट            एसपी
बिलासपुर          बीएसपी
अंबियापुर         आप
तालमंची          टीएमसी
जारोद               जेडी
दिलमिली         डीएमके
बारीजदी          बीजेडी

अगला लेखऐप पर पढ़ें