ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशIND Vs NZ T20 Match: लखनऊ में रविवार को होगा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, स्टेडियम देखने जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी ख़बर

IND Vs NZ T20 Match: लखनऊ में रविवार को होगा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, स्टेडियम देखने जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी ख़बर

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। जिसे लेकर UPCA ने गाइडलाइन की है। तो अगर आपका भी मैच देखने प्लान है तो ये खबर आपके लिए है।

IND Vs NZ T20 Match: लखनऊ में रविवार को होगा टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच, स्टेडियम देखने जाने से पहले पढ़ लें ये जरूरी ख़बर
Pawan Kumar Sharmaलाइव हिन्दुस्तान,लखनऊSat, 28 Jan 2023 02:15 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 29 जनवरी को न्यूज़ीलैंड और भारत के बीच दूसरा टी-20 इंटरनेशनल मैच खेला जाएगा। रविवार को क्रिकेट का मैच होने से क्रिकेट फैंस जोश में हैं। रांची में खेले गए पहले टी-20 मैच में हार के बाद अभ भारत के पास लखनऊ में हिसाब बराबर करने का अच्छा मौका है। वहीं कल 50 हजार दर्शकों की क्षमता वाला इकाना स्टेडियम दर्शकों से भरा होगा। हालांकि भारतीय फैन के लिए UPCA ने T-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के संबंध में गाइडलाइन की है। अगर आप भी रविवार को इंडिया बनाम न्यूज़ीलैंड मैच देखने जाने का प्लान बनाया है। तो ये खबर आपके लिए है। 

उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोशिएसन की गाइडलाइंस के मुताबिक इकाना स्टेडियम में केवल टिकट धारकों को ही प्रवेश मिलेगा।
सभी दर्शकों को स्टेडियम में 4 बजे शाम से एंट्री मिलेगी। 
केवल गाड़ी से आने वाले दर्शकों को ही पार्किंग में जाने की अनुमति होगी।
इकाना स्टेडियम का रैंप गाड़ियों के आवागममन हेतु प्रतिबंधित रहेगा। 
स्टेडियम जाने वाले सभी गाड़ियां अहिमामऊ चौराहे से सुल्तानपुर रोड पर एचसीएल तिराहे की ओर से होते हुए पार्किंग में जाएंगी।
शहीद पथ पर कोई भी गाड़ियां सवारी के लिए ना ही रुकेगी और ना ही सवारी उतरेगी। यानी यहां गाड़ी खड़ी रोकना मना है।
दर्शक अपनी गाड़ियों को दयालवाग, कैंसर इंस्टीट्यूट एचसीएल तिराहे पर बने पार्किंग स्थलों पर खड़ी करेंगे।
UPCA ने दर्शकों से अनुरोध  किया है कि क्रिकेट फैंस ट्रांसपोर्ट गाड़ियों से ही मैच देखने आए। दरअसल पार्किंग की क्षमता सीमित है। 
स्टेडियम में फैंस अपने साथ कोई अग्निशमन/ज्वलनशील पदार्थ/लाइटर/माचिस/गुटका/पानी की बोतल/ बैग नहीं ले जा सकेंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें