Income tax raid at the house of Piyush Jain perfume trader and SP leader of poverty in Kanpur brought note counting machine along कानपुर के इत्र कारोबारी के 10 ठिकानों पर आयकर के छापे, 160 करोड़ मिले, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsIncome tax raid at the house of Piyush Jain perfume trader and SP leader of poverty in Kanpur brought note counting machine along

कानपुर के इत्र कारोबारी के 10 ठिकानों पर आयकर के छापे, 160 करोड़ मिले

एक पान मसाला समूह से जुड़े छापों की कड़ी में गुरुवार को एक बड़े इत्र कारोबारी को भी जद में ले लिया गया। डीजीजीआई (डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस) टीम ने कारोबारी के सात ठिकानों पर छापे मारे।...

Dinesh Rathour कानपुर। प्रमुख संवाददाता, Thu, 23 Dec 2021 08:02 PM
share Share
Follow Us on
कानपुर के इत्र कारोबारी के 10 ठिकानों पर आयकर के छापे, 160 करोड़ मिले

एक पान मसाला समूह से जुड़े छापों की कड़ी में गुरुवार को एक बड़े इत्र कारोबारी को भी जद में ले लिया गया। डीजीजीआई (डायरेक्टर जनरल ऑफ जीएसटी इंटेलीजेंस) टीम ने कारोबारी के सात ठिकानों पर छापे मारे। सूत्रों के मुताबिक छापों में करीब 150 करोड़ की अघोषित रकम का खुलासा हुआ है। 90 करोड़ रुपये नगद मिले हैं। इसी क्रम में कन्नौज में एक घर सीज किया गया है। जो इत्र कारोबारी पीयूष जैन का है। कानपुर में नोट गिनने वाली चार मशीनें मंगाई गईं। देर रात तक टीमें छानबीन कर रही हैं।

इत्र  कारोबारी के कन्नौज स्थित तीन परिसरों, कानपुर में आवास,  आफिस, पेट्रोल पंप व कोल्ड स्टोरेज पर जांच टीमों ने एक साथ छापे मारे। अधिकारियों ने उनके मुंबई स्थित शोरूमों और आफिस में भी कार्रवाई की है। उनके साथ एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के आवास और आफिसों में भी छापे मारे गए हैं। सुबह करीब 10:30 बजे डीजीजीआई की मुंबई और गुजरात विंग ने  छापामारी शुरू की। सूत्रों के मुताबिक छापों में बड़ी मात्रा में फर्जी कंपनियों द्वारा कालाधन सफेद करने का मामला पकड़ा गया है। कम से कम 40 बोगस कंपनियां पकड़ी जा चुकी हैं। फर्जी कंपनियों के शेयरों के बेस प्राइस को कई गुना बढ़ाकर कालेधन को सफेद करने के प्रमाण मिले।

रात तक मशीनों ने गिने नोट

कारोबारी के घर पर मिली रकम का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विभाग को नोट गिनने के लिए चार मशीनें मंगवानी पड़ीं। यह मशीनें देर रात तक उनके आवास पर ही थीं। जांच में यह भी सामने आया है कि कारोबारी की दो कंपनियां अरब देशों में हैं। छह कंपनियां देश में पंजीकृत हैं। कानपुर में आवास और कन्नौज में इत्र का कारोबार होने के बाद भी कारोबार का मुख्य सेंटर मुंबई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |