ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशयूपी में एक दिन 1.69 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच, कोरोना संक्रमण के केवल 7 नये मामले

यूपी में एक दिन 1.69 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच, कोरोना संक्रमण के केवल 7 नये मामले

यूपी में एक दिन में 1 लाख 69 हजार से सैम्पलों की जांच की गयी है। इसमें कोरोना संक्रमण के मात्र सात नये मामले आये हैं। इसके बाद भी सतर्क रहने की बात कही गई है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य...

यूपी में एक दिन 1.69 लाख से ज्यादा सैम्पल की जांच, कोरोना संक्रमण के केवल 7 नये मामले
लखनऊ वार्ताMon, 27 Sep 2021 05:51 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

यूपी में एक दिन में 1 लाख 69 हजार से सैम्पलों की जांच की गयी है। इसमें कोरोना संक्रमण के मात्र सात नये मामले आये हैं। इसके बाद भी सतर्क रहने की बात कही गई है। राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में 1 लाख 69 हजार 500 सैम्पल की जांच की गयी है। इसमें कोरोना संक्रमण के मात्र  सात नये मामले आये । उन्होंने बताया कि 78,667 सैम्पल  जिलो से आरटीपीसीआर की जांच के लिए भेजे गये है। प्रदेश में अब तक कुल 7 करोड़ 79 लाख 68 हजार 360 सैम्पल की जांच की गयी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में छह मरीज ठीक हुए हैं। अब तक कुल 16 लाख 86 हजार 712 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 176 एक्टिव मामले हैं और इनमें 154 लोग होम आइसोलेशन में है। 

प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरन्तर किया जा रहा है। सोमवार को तीन बजे तक लगभग 20 लाख से अधिक कोविड की वैक्सीन लोगों को दी जा चुकी है। प्रदेश में कल तक पहली डोज 8 करोड़ 16 लाख 8 हजार 288 और दूसरी डोज 1 लाख 87 हजार 1 हजार 290 लोगों को लगायी गयी थी। अब तक कुल 10 करोड़ 3 लाख 9 हजार 578 डोज दी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मच्छर जनित रोग और जल जनित रोग से बचाने के लिए आवश्यक चिकित्सीय प्रबन्ध किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी लोग मच्छर जनित एवं जलजनित रोग से बचने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा बतायी जा रही सावधानियों को अपनाएं। 

प्रसाद ने बताया कि अन्य प्रदेशों में कोविड का संक्रमण बढ़ रहा है। त्यौहार के समय लोगों का आवागमन ज्यादा होगा इसलिए ज्यादा सावधान रहने की आवश्यकता है। कोविड संक्रमण अभी पूरी तरह समाप्त नहीं हुआ है। इसलिए सभी लोग कोविड अनुरूप आचरण करे। टीकाकरण के बाद भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन अवश्य करें। किसी भी प्रकार की समस्या होने पर कोविड हेल्पलाइन 18001805145 पर सम्पर्क करे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें