सीतापुर में युवक का कत्ल कर झाड़ियों में फेंका शव, कंकाल से शिनाख्त
उत्तर प्रदेश के सीतापुर में युवक का कत्ल कर झाड़ियों में शव फेंक दिया। कंकाल मिला है। युवक की पैंट और जूते से कंकाल की पहचान हुई।
सीतापुर में 20 वर्षीय युवक का कत्ल करके खेतों में लगी झाड़ियों फेंक दिया। शव को जंगली जानवर नोंचकर खा गए। कंकाल मिला है। युवक की पैंट और जूते से कंकाल की पहचान हुई। पहचान घासीपुरवा निवासी अभिषेक कुमार भारती के रूप में हुई जो 30 जुलाई से लापता था। गुमशुदगी दर्ज थी। युवक के पिता ने एक युवती और पांच लोगों पर हत्या करने की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। फारेंसिक टीम भी मौका मुआयना कर रही। दो थानों की पुलिस मौका ए वारदात पर मौजूद है।
ग्रामीण गांव के पास से चौका नदी के पूरब में जब खेतों की ओर गए थे तो शव देखकर हड़कम्प मचा। घरवाले पहले से ही तलाश कर रहे थे। वह पहुंचे और शिनाख्त हुई। मृतक अभिषेक के पिता इन्द्रपाल पुत्र नारायण ने थाने में दी तहरीर में कहा है उनका पुत्र 30 जुलाई से लापता था। सकरन थाने की पुलिस को उसी दिन तहरीर दी गई थी। उन्होंने अपने मृतक पुत्र के द्वारा मोबाइल पर भेजे उस संदेश का हवाला दिया है जिसमें मृतक ने लिखा है उसे दीपिका के घरवाले बुला रहे हैं। मैं वहीं जा रहा हूं। अगर मुझे कुछ होता है तो आलोक भुइया वाले,राम नरेश व दीपिका भारती व उनके परिवार वाले जिम्मेदार होंगे। पिता इन्द्रपाल ने अपनी तहरीर में राम नरेश पुत्र गोले उर्फ मोले, शिवकुमार पुत्र गोले, बृज किशोर पुत्र गोले, राज कुमार पुत्र गोले व आलोक पुत्र श्रीराम निवासी मोइया पोस्ट खानपुर थाना रेउसा के खिलाफ तहरीर दी है।
पिता इन्द्रपाल सिंह ने कहा कि पूर्व में भी इन्हीं से उसकी जान को खतरा था। इस बाबत मृतक पुत्र ने अपनी भाभी के मोबाइल पर मैसेज किया था। इन्द्रपाल ने पुलिस से कहा है कि उन्हें पूरा यकीन है कि आरोपियों ने बेटे का कत्ल कर दिया। रेउसा पुलिस भी मौके पर पहुंची है।