सफर में राहत: पुष्पक एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में अब टोकन से एंट्री
लखनऊ से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस के साधारण डिब्बे में सीट पाना अब आसान होगा। इस ट्रेन में यात्रियों की इंट्री अब टोकन से होगी। टोकन...
लखनऊ से मुम्बई जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। यात्रियों की पसंदीदा ट्रेन पुष्पक एक्सप्रेस के साधारण डिब्बे में सीट पाना अब आसान होगा। इस ट्रेन में यात्रियों की इंट्री अब टोकन से होगी। टोकन मशीन की शुरूआत सोमवार को लखनऊ जंक्शन पर हुई। जहां यात्रियों को टोकन देकर साधारण डिब्बे में बैठने दिया गया। इस सुविधा से यात्रियों को लाइन लगाकर धूप में घंटों इंतजार नहीं करना पड़ेगा।
लखनऊ जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर छह से मुम्बई के लिए पुष्पक एक्सप्रेस रोजाना रवाना होती है। जनरल की चार बोगियां लगाई जाती हैं। जिसमें क्षमता से अधिक यात्री सफर करते हैं। पैसेंजर सुबह से ही स्टेशन पर पहुंच जाते हैं और प्लेटफॉर्म नंबर छह के बाद लाइन लगा लेते हैं, जो बहुत लंबी लाइन होती है।
टोकन दिखाने पर डिब्बे में बैठने की जगह मिलेगी
रेलवे प्रशासन की ओर से स्टेशन पर सोमवार को टोकन मशीन लगवाई गई। जहां आरपीएफ जवान को तैनात किया गया है। इस मशीन से यात्री टोकन लेंगे। इससे यात्री को लाइन में नहीं लगना होगा। शाम को जब ट्रेन प्लेटफॉर्म पर पहुंचेगी तो आरपीएफ की निगरानी में यात्रियों को टोकन नंबर के अनुसार बोगियों में प्रवेश दिया जाएगा। इससे जनरल के यात्रियों को असुविधाएं नहीं होंगी।