बहराइच में मां की गोद सो रही मासूम को उठा ले गया भेड़िया, परिवार में मचा कोहराम, इलाके में फैली दहशत
उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में मां की गोद सो रही मासूम को भेड़िया उठा ले गया। क्षत विक्षत शव मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। उधर, घटना के बाद इलाके में दहशत फैल गई है।
बहराइच के महसी इलाके में भेड़िया का आंतक थम नहीं रहा है। शनिवार भोर मां के पास सो रही डेढ़ वर्षीय बालिका को भेड़िया झपट ले गया। मां के शोर मचाने पर लोग दौड़े। तलाश के दौरान तीन सौ मीटर दूर गन्ने के खेत में बालिका का शव बरामद हो गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम को भेजा है।
हरदी थाने के नकवा गांव निवासी राकेश की पत्नी के पास चारपाई पर उसकी डेढ़ वर्षीय बेटी प्रतिमा सो रही थी। शनिवार भोर में लगभग पांच बजे भेड़िया घर में घुसा। मां के बगल सो रही बेटी प्रतिमा को गले से दबोच कर भेड़िया भाग गया। अचानक आंख खुलने पर मां ने शोर मचाया। लोग लाठी-डंडे लेकर दौड़े। लगभग तीन सौ मीटर के फांसले पर गन्ने के खेत में बालिका का क्षत विक्षत शव मिला, तो परिजनों में हाहाकार मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस बल के साथ पहुंचे एसएचओ ने लाश पोस्टमार्टम को भेज दिया है। वन महकमे की टीम मौके पर पहुंची है। इस घटना से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।