ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशअगर आपके पास है स्‍टार्ट-अप का आइडिया तो IGNOU देगा मौका

अगर आपके पास है स्‍टार्ट-अप का आइडिया तो IGNOU देगा मौका

यदि आप कुछ नया कर रहे हैं अथवा कोई आइडिया है तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) आपके स्टार्ट-अप को बिजनेस में बदलने में मदद करेगा। 13 क्षेत्रों में नए आइडिया पर इग्नू ने स्टार्ट-अप के लिए...

अगर आपके पास है स्‍टार्ट-अप का आइडिया तो IGNOU देगा मौका
वरिष्ठ संवाददाता, मेरठ।Wed, 13 Nov 2019 05:56 AM
ऐप पर पढ़ें

यदि आप कुछ नया कर रहे हैं अथवा कोई आइडिया है तो इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) आपके स्टार्ट-अप को बिजनेस में बदलने में मदद करेगा। 13 क्षेत्रों में नए आइडिया पर इग्नू ने स्टार्ट-अप के लिए आवेदन मांगे हैं।

चयनित इनोवेटर्स को इग्नू ना केवल प्रशिक्षित करेगा बल्कि उन्हें एक हफ्ते तक स्थापित अन्वेषकों और उद्यमियों से संपर्क का मौका भी देगा। छात्र-छात्राओं के आइडिया एवं स्टार्ट-अप प्लान को राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफॉर्म मिलेगा। स्टूडेंट 30 नवंबर तक अपना आइडिया एवं स्टार्ट-अप प्लान भेज सकते हैं।

इग्नू के अनुसार उक्त प्रक्रिया में केवल उन्हें छात्र-छात्राओं को मौका मिलेगा जो इग्नू के स्टूडेंट हैं और जिन्होंने इनोवेटिव प्रोडक्ट का प्रोटोटाइप बनाया है। छात्र-छात्राएं नए स्टार्ट-अप स्थापित करने की योजना निर्धारित फॉर्मेट पर 'न्यूज एंड एनाउंसमेंट' में दर्ज लिंक पर दे सकते हैं। छात्र ये आवेदन startups@ignou.ac.in पर भी भेज सकते हैं।     

इन क्षेत्रों में दे सकते हैं आवेदन
- खाद्य, कृषि और ग्रामीण विकास
- स्वच्छ ऊर्जा और वैकल्पिक ईंधन
- स्वच्छ जल और जल प्रबंधन 
- स्वच्छता के प्रयास और कचरा प्रबंधन
- हेल्थ केयर, हाइजीन, लाइफ स्टाइल, स्पोर्ट्स 
- स्मार्ट ट्रांसपोर्टेशन एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट
- स्मार्ट सिटी एवं शहरी विकास 
- सामाजिक मुद्दे और सुरक्षा तंत्र 
- वैज्ञानिक एवं प्रौद्योगिकी विकास
- शिक्षा एवं मुक्त विवि तंत्र 
- हॉस्पिटेलिटी, ट्रैवल एवं टूरिज्म
- ई-गवर्नेंस, ई-कॉमर्स एवं डिजिटल मार्केटिंग 
- फैशन, आर्ट, एंटरटेनमेंट, रिटेल एवं बैंकिंग

इग्नू यह करेगा अपकी मदद 
- इग्नू मुख्यालय में विशेष प्रशिक्षण 
- एक हफ्ते तक यात्रा खर्च एवं ठहरने की व्यवस्था
- इनोवेटर एवं एन्टरप्रिन्योर्स से संवाद करने का मौका 
- फंडिंग एजेंसी से वित्तीय सहायता उपलब्ध कराना 
- आपके आइडिया एवं स्टार्ट-अप प्लान के लिए प्लेटफॉर्म देना

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें