ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसीएम योगी की शोहदों को खुली चेतावनी, राह चलती बेटियों को छेड़ा तो पहुंच जाएंगे यमराज के पास

सीएम योगी की शोहदों को खुली चेतावनी, राह चलती बेटियों को छेड़ा तो पहुंच जाएंगे यमराज के पास

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राह चलती लड़कियों से छेड़खानी करने वाले शोहदों को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले यमराज के पास पहुंच जाएंगे। CM ने यह बात गोरखपुर में कही।

सीएम योगी की शोहदों को खुली चेतावनी, राह चलती बेटियों को छेड़ा तो पहुंच जाएंगे यमराज के पास
Ajay Singhवरिष्ठ संवाददाता,गोरखपुरMon, 18 Sep 2023 03:05 PM
ऐप पर पढ़ें

CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राह चलती लड़कियों से छेड़खानी करने वाले शोहदों को खुली चेतावनी देते हुए कहा है कि बेटियों से छेड़छाड़ करने वाले यमराज के पास पहुंच जाएंगे। मुख्‍यमंत्री का यह बयान तब आया है जब दुपट्टा खींचने के चलते चलती साइकिल से सड़क पर गिर गई छात्रा की बाइक के रौंदने से मौत की अंबेडकरनगर की दर्दनाक घटना चर्चा में है। बता दें कि कल इस घटना के तीन आरोपियों ने पुलिस की राइफल छीनकर भागने की कोशिश की थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो के पैर में गोली लगी जबकि तीसरे का पैर गाड़ी से कूदते समय टूट गया। 

अंबेडकरनगर के हंसवर थाना क्षेत्र के हीरापुर बाजार में 15 सितंबर को छात्रा के साथ तीनों शोहदों ने जानलेवा छेड़खानी की थी। छात्रा उस समय स्‍कूल से लौट रही थी। शहबाज, फैसल और अरबाज नाम के इन तीन शोहदों पर आरोप है कि उन्‍होंने चलती साइकिल से दुपट्टा खींचा जिससे छात्रा सड़क पर गिर पड़ी और पीछे से आ रही बाइक ने उसे रौंद दिया। छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने तीनों शोहदों को गिरफ्तार कर लिया। कल यानी 17 सितम्‍बर को मेडिकल के लिए ले जाते समय उन्‍होंने भागने की कोशिश की और एनकाउंटर में घायल हो गए। 

सीएम योगी ने रविवार को गोरखपुर के मानसरोवर रामलीला मैदान में 343 करोड़ की विकास परियोजनाओं के शिलान्यास-लोकार्पण के बाद अपने सम्‍बोधन में कहा कि कानून संरक्षण के लिए है लेकिन कानून को बंधक बनाकर व्यवस्था में सेंध लगाने के प्रयास की इजाजत किसी को नहीं है। उन्‍होंने बेटियों से छेड़खानी करने वालों को दो टूक संदेश दिया कि यदि ऐसी कोई हरकत की तो यमराज से भेंट हो जाएगी। 

डॉक्टर बनना चाहती थी बिटिया
छात्रा के साथ छेड़खानी के मामले में गिरफ्तार तीनों आरोपियों की पुलिस की मुठभेड़ के बाद पिता समेत अन्य लोगों का रोष कुछ कम जरूर हुआ है। लेकिन, बिटिया को खोने का दर्द पिता को बार-बार विचलित कर रहा है। वहीं स्कूल से साथ आ रही छात्रा की चचेरी बहन घटना के बाद से ही बदहवास है। छात्रा के पिता ने बताया कि आठ वर्ष पहले छात्रा की मां की मृत्यु हो गई थी। दो बेटियों की शादी हो चुकी है। वह छात्रा तथा एक पुत्र के साथ अपनी जिंदगी के सफर को आगे बढ़ा रहे थे, लेकिन हैवानों की हैवानियत ने होनहार लाडली को हमेशा के लिये अलग कर दिया। छात्रा का सपना डाक्टर बनकर लोगों की सेवा करना था। होनहार छात्रा विज्ञान वर्ग की छात्रा थी। हाई स्कूल में अच्छे नंबरों से उत्तीर्ण होने के बाद वह इंटरमीडिएट में पूरी लगन से पढ़ाई कर रही थी, लेकिन उसका सपना दरिंदों के दरिंदगी की भेंट चढ़ गई।

पुलिस संजीदा होती तो बच सकती है बिटिया की जान
शोहदों की हरकतों से असमय काल के गाल में समाई छात्रा की जान बचाई जा सकती थी। इसके पूर्व भी छेड़छाड़ की शिकायत पर पुलिस ने शोहदों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी, जिससे उनका मन बढ़ गया था। छात्रा के पिता का कहना है कि मनचलों ने एक सप्ताह पूर्व भी छात्रा के साथ रास्ते में छेड़खानी का प्रयास किया था, जिसकी शिकायत छात्रा ने अपने पिता से की थी। 

पिता ने हीरापुर बाजार में पुलिस पिकेट पर तैनात दो पुलिसकर्मियों से भी इसकी शिकायत की थी, लेकिन पुलिसकर्मी व बीट के दरोगा ने मामले को हल्के में लेकर ठंडे बस्ते में डाल दिया था। स्थानीय लोगों ने मामले में लापरवाह दरोगा व सिपाही पर भी कार्रवाई करने की मांग की है। पीड़ित पिता का कहना है कि अगर पुलिस समय रहते संजीदगी से कार्य की होती तो शायद उसकी पुत्री की जान बच सकती थी।

थानाध्यक्ष निलंबित
इस मामले में लापरवाही के आरोप में थानाध्यक्ष रितेश पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षक अरुण कुमार सरोज को कमान सौंप दी है।

रिमांड की मांग की जाएगी पुलिस अधीक्षक
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि मुठभेड़ के तहत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उपचार के बाद तीनों को न्यायालय में पेश कर रिमांड की मांग की जाएगी।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े