husband killed wife by electric shock bury her dead body in room only lakhimpur kheri लखीमपुर में हैवान बना पति, करंट लगाकर पत्‍नी की हत्‍या के बाद कमरे में ही दफना दी लाश; चौथे दिन ऐसे खुला राज, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newshusband killed wife by electric shock bury her dead body in room only lakhimpur kheri

लखीमपुर में हैवान बना पति, करंट लगाकर पत्‍नी की हत्‍या के बाद कमरे में ही दफना दी लाश; चौथे दिन ऐसे खुला राज

यूपी के लखीमपुर खीरी में हैवान बने एक पति ने अपनी पत्‍नी को बुरी तरह पीटने के बाद करंट लगाकर उसकी हत्‍या कर दी। महिला की मौत के बाद उसने लाश को उसी कमरे में दफन कर दिया, जहां वह रहता था।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , लखीमपुर खीरीSat, 24 Dec 2022 01:17 PM
share Share
Follow Us on
लखीमपुर में हैवान बना पति, करंट लगाकर पत्‍नी की हत्‍या के बाद कमरे में ही दफना दी लाश; चौथे दिन ऐसे खुला राज

यूपी के लखीमपुर खीरी में हैवान बने एक पति ने अपनी पत्‍नी को बुरी तरह पीटने के बाद करंट लगाकर उसकी हत्‍या कर दी। महिला की मौत के बाद उसने लाश को उसी कमरे में दफन कर दिया, जहां वह रहता था। मामला तीन दिन बाद खुल सका, जब महिला की सास (आरोपी की मां) ने इसकी सूचना पुलिस को दी। शुक्रवार की आधी रात को पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी शौहर को हिरासत में ले लिया है।

वारदात गोला कस्बे के हाफिजपुर मोहल्ले में हुई। यहां रहने वाली बुजुर्ग महिला आशिया बेगम ने शुक्रवार की रात कोतवाली पुलिस को सूचना दी कि उसकी बहू अफ्शा फातिमा लापता है और बेटा उसके बारे में कुछ बता नहीं रहा है। सूचना पर आधी रात को पहुंची पुलिस ने जब घर की तलाशी ली तो घर के कमरे में मिट्टी उभरी हुई मिली। पुलिस ने अफ्शा के पति वशी को हिरासत में लेकर जब कमरे की खुदाई कराई तो अफ्शा की लाश कमरे के अंदर दबी हुई पाई गई।  

इंस्पेक्टर गोला डीपी शुक्ला ने बताया कि आरोपी युवक वशी ने अपनी पत्नी अफ्शा को पीटा और बाद में करंट भी लगाया। जब महिला की मौत हो गई तो उसने उसे घर के कमरे के अंदर ही दफन कर दिया। इस बात की जानकारी उसने किसी को नहीं दी। वसी की मां कानपुर गयी थी। जब वह लौटकर आई तो उसने बहू को गायब देखा।

बेटे की हरकत से शक होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। सीओ गोला राजेश कुमार ने बताया कि महिला के शरीर पर जाहिराना चोट के निशान नहीं दिख रहे लेकिन आरोपी ने उसे करंट लगाए जाने की बात स्वीकार की है। पुलिस अभी उससे पूछताछ में जुटी हुई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |