Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़husband had gone out to earn brother in law absconded with his wife and three children

पति कमाने गया था बाहर, तीन बच्‍चों संग पत्‍नी को लेकर साढू हो गया फरार; 20 साल की शादी का ये हुआ अंजाम 

महाराजगंज में साढू की हरकतों से परेशान एक पीड़ित एसपी को शिकायती पत्र भेज न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के मुताबिक वह अपनी पत्नी और  बच्चों को लेकर हापुड़ रहने लगा। साढू वहां पहुंच गया।

पति कमाने गया था बाहर, तीन बच्‍चों संग पत्‍नी को लेकर साढू हो गया फरार; 20 साल की शादी का ये हुआ अंजाम 
Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , महाराजगंजThu, 1 Aug 2024 10:20 AM
हमें फॉलो करें

Husband-Wife story: यूपी के महाराजगंज में साढू की हरकतों से परेशान एक शख्‍स ने एसपी को शिकायती पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित के मुताबिक वह अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर हापुड़ में रह रहा था। हाल में साढू हापुड़ पहुंचा। वह पत्नी और बच्चों को साथ लेकर फरार हो गया। पीड़ित ने साढ़ू के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पत्नी और बच्चों को वापस दिलाने की मांग की है। सोनौली कोतवाली क्षेत्र के पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी बीस साल पहले नेपाल भैरहवा में हुई थी। तीन बच्चे भी हैं। 

वह रोजी-रोटी के चक्कर में दिल्ली रहता था। उसी दौरान साढ़ू ने पत्नी को भड़काकर परिवार के खिलाफ कर दिया। इससे वह आए दिन झगड़ा करने परिजनों से झगड़ा करने लगी। तंग आकर वह घर महाराजगंज लौटा और यहां से पत्नी और बच्चों को लेकर बीते सात जुलाई को हापुड़ कमाने चला गया। आरोप है कि 26 जुलाई को वह काम पर गया था। उसी दौरान साढ़ू पहुंचा। पत्नी और तीनों बच्चों को लेकर फरार हो गया। शाम को काम से लौटने पर पत्नी और बच्चों को गायब देख वह पुलिस में शिकायत की।

सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि उसका साढू रूम पर आया था। वहीं पत्नी और तीनों बच्चों को चार पहिया वाहन में बैठा कर ले गया है। इसके बाद वह हापुड़ से घर आया। यहां पहुंचने पर पता चला कि पत्नी मेरे व परिजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट के आरोप में सोनौली कोतवाली में कार्रवाई के लिए तहरीर दी है। पीड़ित ने एसपी से उसकी भी पीड़ा सुन कार्रवाई का गुहार लगाया है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने बताया कि प्रकरण में दोनों प्रार्थना पत्र पर निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई होगी।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें