ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News उत्तर प्रदेशऐसे कैसे लड़ी जाएगी बड़ी लड़ाई, सीएम योगी सभी विधायकों की सोशल मीडिया रिपोर्ट लेकर पहुंचे

ऐसे कैसे लड़ी जाएगी बड़ी लड़ाई, सीएम योगी सभी विधायकों की सोशल मीडिया रिपोर्ट लेकर पहुंचे

भाजपा विधानमंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सब विधायकों के सोशल मीडिया अकाउंट की स्टेटस रिपोर्ट लेकर पहुंचे। विधायकों से बोले, मौजूदा तैयारी से कैसे लड़ी जाएगी बड़ी लड़ाई।

ऐसे कैसे लड़ी जाएगी बड़ी लड़ाई, सीएम योगी सभी विधायकों की सोशल मीडिया रिपोर्ट लेकर पहुंचे
Yogesh Yadavहिन्दुस्तान,लखनऊMon, 29 Jul 2024 09:14 PM
ऐप पर पढ़ें

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जुदा अंदाज ने सोमवार को भाजपा विधायकों और विधान परिषद सदस्यों को हैरत में डाल दिया। शायद मुख्यमंत्री ने कुछ ऐसा कर दिया था, जिसकी विधायकों को कतई उम्मीद नहीं थी। योगी ने भाजपा विधान मंडल दल की बैठक में विधायकों की सोशल मीडिया को लेकर क्लास ली। इस प्लेटफार्म पर उनकी सक्रियता का कच्चा-चिट्ठा भी बता दिया। उन्होंने बताया कि कितने विधायक हैं, जिनका फेसबुक और एक्स पर अकाउंट ही नहीं हैं। यह संख्या भी बताई कि कितने लोगों का अकाउंट तो है लेकिन वे निष्क्रिय हैं। मुख्यमंत्री ने पूछा कि आगे की बड़ी लड़ाई क्या इस तैयारी के साथ लड़ी जाएगी।

लोकभवन में सोमवार की सुबह हुई एनडीए विधान मंडल दल की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जब बोलने खड़े हुए तो एक कागज भी हाथ में था। सामान्य तौर पर वे भाषण के लिए कागज लेकर नहीं आते। मुख्यमंत्री ने जब सोशल मीडिया क्लास शुरू की तो तमाम विधायकों-एमएलसी भौचक्के रह गए। उन्होंने संख्या सहित बताया कि इतने विधायक एक्स पर हैं ही नहीं। कितने लोग हैं तो मगर उनके फॉलोअर बेहद कम हैं। कितनों के फेसबुक पर अकाउंट नहीं हैं। कुछ लोग अकाउंट देखते तक नहीं हैं।

केशव ने ली योगी के गृह विभाग की मीटिंग; सीएम को ट्वीट में टैग भी नहीं किया
 
मुख्यमंत्री जल्द विधायकों को भेजेंगे पत्र
मुख्यमंत्री ने विधायकों के नाम तो नहीं लिए मगर यह जरूर कहा कि जल्द इस संबंध में सारे विधायकों को वे पत्र भी भेजेंगे। इस पत्र में संबंधित विधायक की सोशल मीडिया पर सक्रियता का पूरा कच्चा-चिट्ठा होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भ्रांतियां फैलाने का काम सोशल मीडिया पर हुआ। यदि सब लोग सक्रिय होते तो समय रहते इसे रोका जा सकता था।

उन्होंने कहा कि आगे एक बड़ी लड़ाई सोशल मीडिया पर लड़ी जानी है। इसके लिए सारे विधायकों-एमएलसी को सक्रिय होना होगा। तभी विपक्ष के झूंठे एजेंडे को खारिज किया जा सकेगा। बता दें कि इससे पहले मंडलवार जनप्रतिनिधियों की बैठकों में भी मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर सक्रियता का मुद्दा लगातार उठाया था। मुख्यमंत्री के रूख से साफ हो गया कि उन्होंने सारे विधायकों के सोशल मीडिया अकाउंट की स्टेटस रिपोर्ट भी तैयार करा ली है।

समय का पाबंद होना जरूरी
मुख्यमंत्री ने कहा कि सदन में विधायक समय से पहुंचें। पूरे समय मौजूद रहें। मंत्री पूरी तैयारी के साथ आएं और प्रभावी ढंग से अपनी बात रखें। उन्होंने कहा कि समय का पाबंद होना जरूरी है। देखने में आया है कि बैठकों और कार्यक्रमों में कई मंत्री और विधायक देर से पहुंचते हैं। कुछ तो कार्यक्रम खत्म होने पर आते हैं। यह ठीक नहीं है। उन्होंने 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर भी चर्चा की। कहा कि जिन मंत्रियों की ड्यूटी लगाई गई है, वे पूरे मनोयोग से जुटें। उन्होंने नये मंत्रियों ओमप्रकाश राजभर, सुनील शर्मा, अनिल कुमार को बधाई भी दी।

केशव-ब्रजेश और भूपेंद्र का उपचुनाव पर जोर
इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि 10 सीटों पर होने वाले उपचुनाव में हमें सभी सीटें जीतनी है। इसके लिए सरकार और संगठन के लोगों को पूरे मनोयोग से जुटना होगा। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि भाजपा हर हाल में सभी 10 सीटों पर जीत हासिल करेगी। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने झूठा एजेंडा फैलाया। मगर अब उपचुनाव में हमें किसी भी सूरत में उसे सफल नहीं होने देना है। मंच पर प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह, संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना, सुभासपा के ओमप्रकाश राजभर, अपना दल (एस) के आशीष पटेल, निषाद पार्टी के डा. संजय निषाद और रालोद के प्रतिनिधि मौजूद रहे।