फ्री में ऐसे अपडेट करें ऑनलाइन आधार कार्ड, जानें लास्ट डेट
लोग अपने आधार में पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज को खुद ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट करने पर 14 दिसम्बर तक कोई शुल्क नहीं पड़ेगा।

लोग अपने आधार में पहचान और पते के प्रमाण के दस्तावेज को खुद ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। ऑनलाइन अपडेट करने पर 14 दिसम्बर तक कोई शुल्क नहीं पड़ेगा। आधार में पहचान और पते का प्रमाण दस्तावेज अपडेट करने के लिए myaadhaar.uidai.gov.in पर लॉगिन करना होगा। ऑनलाइन अपडेट करते समय अगर आधार में किसी प्रकार का डेमोग्राफिक परिवर्तन चाहते हैं तो 50 रुपए का शुल्क देना होगा।
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) क्षेत्रीय कार्यालय के उपमहानिदेशक प्रशांत कुमार सिंह ने बताया जिन लोगों का आधार बने 10 वर्ष से अधिक का समय बीत गया है। वह अपनी पहचान और पते का प्रमाण अपडेट कर सकते हैं। पहचान के लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी, पैन, डीएल आदि लगा सकते हैं। वहीं पता के लिए इन दस्तावेजों के अलावा राशनकार्ड, बिजली का बिल आदि भी लगा सकते हैं।
अगर आधार में किसी प्रकार डेमोग्राफिक परिवर्तन या बॉयोमिट्रिक परिवर्तन (फोटो, मोबाइल नम्बर, उंगलियों के निशान) चाहते हैं तो आधार सेवा केन्द्र जाना होगा। उन्होंने बताया कि आधार में पहचान और पते का प्रमाण अपडेट करके लोग अपने आधार को सशक्त करें। यह राज्य सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने में मददगार साबित होगा।
