बलिया में भीषण सड़क हादसा, छात्रों से भरी पिकअप ट्रक से टकराई, एक की मौत, 15 घायल
उत्तर प्रदेश के बलिया जिले मेंभीषण सड़क हादसा हो गया। छात्रों से भरी पिकअप ट्रक से टकराने से एक की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हो गए हैं।
यूपी के बलिया में एनएच 31 पर फेफना थाना क्षेत्र के कपूरी गांव के पास खड़े ट्रक में छात्रों से भरी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। भीषण हादसे में कक्षा नौवीं के एक छात्र की मौत हो गई, जबकि 15 छात्र घायल हो गए। इनमें से तीन को वाराणसी रेफर किया गया है जबकि शेष को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की सूचना पर डीएम प्रवीण कुमार लक्षकार, एसपी विक्रम वीर, बांसडीह विधायक केतकी सिंह और फेफना विधायक संग्राम सिंह यादव जिला अस्पताल पहुंच गए थे।
बताया जा रहा है कि मालवाहक पिकप से लिफ्ट लेकर नागाज़ी स्कूल के कक्षा नौवीं से 12वीं तक के छात्र शनिवार की सुबह करीब सात बजे स्कूल आ रहे थे। बच्चे चितबड़ागांव, फेफना आदि स्थानों से चढ़े थे। कपूरी गांव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क के दूसरी ओर खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में कक्षा नौ के छात्र 16 वर्षीय यश प्रताप सिंह (पुत्र राकेश सिंह (निवासी लक्ष्मणपुर पिपरा, नरही) की मौत हो गई। जबकि अन्य छात्र घायल हो गए। आसपास के लोगों ने विभिन्न वाहनों से छात्रों को जिला अस्पताल पहुंचाया।
घायलों में भानू, अजीत सिंह, आदित्य सिंह, चित्रांश सिंह, सुशांत, शिवम, रोहित यादव, अनमोल, सुमित, सोनू, विशाल आदि शामिल हैं। सभी घायलों की उम्र 16 से 19 वर्ष के बीच है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।