ISI की 'पूजा' का प्रेमजाल, जासूसी, हनी ट्रैप, एंबेसी में घुसपैठ...सतेंद्र ने लीक किए सेना के दस्तावेज
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला जासूस को रूस में भारतीय दूतावास में काम करने वाले सतेंद्र ने तीनों सेना से जुड़े दस्तावेज लीक किए थे। यह खुलासा एटीएस की पूछताछ में हुआ है।
UP ATS arrests India's Russian embassy employee: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई की महिला जासूस को रूस में भारतीय दूतावास में काम करने वाले सतेंद्र ने तीनों सेना से जुड़े दस्तावेज लीक किए थे। इसका खुलासा एटीएस की पूछताछ में हुआ है। एटीएस सूत्रों की मानें तो इन दस्तावेज में काफी गोपनीय सूचना और भारत-रूस के बीच आने वाले समय में होने वाली कुछ रक्षा सौदों को लेकर जानकारी बताई गई है। आरोपी सतेंद्र ने कौन-कौन सी जानकारी लीक की थी, इसका पता लगाने के लिए एटीएस टीम लगी है। सतेंद्र को एटीएस बुधवार को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। सतेंद्र के मोबाइल फोन से तमाम डाटा रिकवर कराने का प्रयास किया जा रहा है।
मास्को में भारतीय दूतावास में तैनात सिक्योरिटी असिस्टेंट सतेंद्र सिवाल को यूपी एटीएस ने रविवार को गिरफ्तार किया था। खुलासा किया कि सतेंद्र सिवाल को आईएसआई की महिला जासूस ने हनीट्रैप में फंसा लिया था और दूतावास से गोपनीय दस्तावेज लीक कराए थे। पूछताछ में खुलासा हुआ सतेंद्र की तैनाती मास्को स्थित भारतीय दूतावास में 2021 में हुई थी। आईएसआई की महिला जासूस ने पूजा मेहरा नाम बताकर सतेंद्र से फेसबुक पर संपर्क किया था। सतेंद्र ने फेसबुक प्रोफाइल पर अपने तैनाती के संबंध में जानकारी अपलोड की थी, जिसके बाद वह आईएसआई के रडार पर आया। इसके बाद महिला जासूस ने सतेंद्र को प्रेम जाल में फंसा लिया। सतेंद्र ने दोनों देशों से जुड़े कई गोपनीय दस्तावेज लीक किए और व्हाट्सएप से महिला जासूस को भेजे थे। एटीएस सूत्रों के अनुसार सतेंद्र ने भारत की तीनों सेना के रूस के साथ होने वाले हथियारों के गोपनीय करार, विदेश ट्रेनिंग पर आने वाले भारतीय सेना के अधिकारियों की लिस्ट, भारतीय सेना के रूस के साथ होने वाली ट्रेनिंग और अन्य गोपनीय दस्तावेज लीक किए थे। एटीएस सूत्रों ने खुलासा किया रूस चूंकि भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है। काफी रक्षा सौदे रूस के साथ होते हैं, इसलिए मुख्य रूप से रक्षा सौदों की जानकारी सतेंद्र से मांगी जा रही थी।
सतेंद्र के मोबाइल से मिलेगी पूरी जानकारी
एटीएस ने सतेंद्र के दोनों मोबाइल को फोरेंसिक लैब जांच को भेजा था। बुधवार तक इनकी पूरी रिपोर्ट मिलेगी और डाटा रिकवर कर लिया जाएगा। खुलासा किया गया है कि सतेंद्र व्हाट्सएप पर पूजा से बात करता था और सूचना साझा करने के बाद इन्हें डिलीट कर देता था। सतेंद्र के मोबाइल से डाटा रिकवर होने के बाद पता चल जाएगा कि कौन-कौन से दस्तावेज लीक किए थे।
बुधवार को रिमांड पर आएगा सतेंद्र
एटीएस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को सतेंद्र को रिमांड पर लिया जाएगा और पूछताछ की जाएगी। सतेंद्र का मोबाइल डाटा हाथ में होगा तो सवाल किए जाएंगे। यह भी सामने आया है कि शुरूआत में एक दो बार सतेंद्र को पूजा पर शक हुआ था। हालांकि आईएसआई की महिला जासूस ने वीडियो कॉल करते हुए सतेंद्र को कनाडा की लोकेशन दिखाई।