ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशहिन्दुस्तान मिशन शक्तिः बाल विवाह के बाद भी हरदोई की अनीता ने नहीं हारी हिम्मत, अब कन्नौज में हैं स्कूल की इंचार्ज

हिन्दुस्तान मिशन शक्तिः बाल विवाह के बाद भी हरदोई की अनीता ने नहीं हारी हिम्मत, अब कन्नौज में हैं स्कूल की इंचार्ज

मायके वालों ने पढाई छुड़वाकर 13 साल की उम्र में शादी कर दी पर अनीता के पढ़ने की इच्छा ससुरालवालों ने पूरी की। हालांकि कई मुश्किलें भी हुईं पर हिम्मत के आगे हर समस्या बौनी साबित हुई। अनीता आज न सिर्फ...

हिन्दुस्तान मिशन शक्तिः बाल विवाह के बाद भी हरदोई की अनीता ने नहीं हारी हिम्मत, अब कन्नौज में हैं स्कूल की इंचार्ज
हिन्दुस्तान टीम,कन्नौज हरदोईSat, 21 Nov 2020 03:45 AM
ऐप पर पढ़ें

मायके वालों ने पढाई छुड़वाकर 13 साल की उम्र में शादी कर दी पर अनीता के पढ़ने की इच्छा ससुरालवालों ने पूरी की। हालांकि कई मुश्किलें भी हुईं पर हिम्मत के आगे हर समस्या बौनी साबित हुई। अनीता आज न सिर्फ शिक्षामित्र हैं बल्कि स्कूल की जिम्मेदारी भी संभाल रही हैं। बात है 1995 की, जब कक्षा पांच पास करने के बाद अनीता तिवारी का ब्याह कर दिया गया। मायके वालों ने यह कहकर पढ़ाई छुड़वा दी कि स्कूल को प्रणाम करो अब यहां आने को नहीं मिलेगा।
हरदोई के मल्लावां की रहने वाली अनीता जब ससुराल पहुंचीं तो ससुरालवालों को किसी तरह आगे की पढ़ाई करने के लिए राजी कर लिया। अनीता हंसीखुशी शहर के गोमती देवी गर्ल्स इंटर कॉलेज में एडमीशन लेने पहुंचीं मगर यह कहकर मना कर दिया गया था कि शादी हो चुकी है, इसलिए स्कूल का माहौल खराब होगा। इससे एक साल पढ़ाई भी बाधित हो गई  लेकिन पढ़ाई की जिद और कुछ लोगों के सहयोग से उन्होंने कॉलेज में दाखिला पा लिया वह भी अगली कक्षा में। 1999 में हाईस्कूल की परीक्षा दी। उस बार जिले का रिजल्ट करीब 33 फीसदी। उसके बाद भी अनीता ने इत्रनगरी में 16वां स्थान हासिल किया। आगे पढ़ाई फिर छूट गई पर  हिम्मत नहीं हारी। अब वह शहर के प्राथमिक स्कूल यूसुफपुर भगवान में शक्षिामत्रि पद पर तैनात हैं, लेकिन कोई शक्षिक न होने की वजह से इंचार्ज की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं। साथ ही एमए व टीईटी भी पास कर चुकी हैं। बाल विवाह का दंश झेल चुकीं अनिता अब अपने स्कूल के अभिभावकों को बेटियों को पढ़ाने और बाल विवाह न करने के लिए भी प्रेरित करती हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें