ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशसाहित्यकार डॉ. नामवर सिंह का दिल्ली में निधन, पढ़ें उनकी कविताएं

साहित्यकार डॉ. नामवर सिंह का दिल्ली में निधन, पढ़ें उनकी कविताएं

हिंदी के मशहूर समालोचक और साहित्यकार डॉक्टर नामवर सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने ने दिल्ली एम्स में मंगलवार रात तकरीबन 11.50 बजे आखिरी सांस ली। नामवर सिंह 93 साल के थे और पिछले कुछ समय से खराब सेहत...

साहित्यकार डॉ. नामवर सिंह का दिल्ली में निधन, पढ़ें उनकी कविताएं
वाराणसी। हिन्दुस्तान टीमWed, 20 Feb 2019 01:47 PM
ऐप पर पढ़ें

हिंदी के मशहूर समालोचक और साहित्यकार डॉक्टर नामवर सिंह का निधन हो गया है। उन्होंने ने दिल्ली एम्स में मंगलवार रात तकरीबन 11.50 बजे आखिरी सांस ली। नामवर सिंह 93 साल के थे और पिछले कुछ समय से खराब सेहत की वजह से एम्स में भर्ती थे। हिंदी साहित्य के प्रख्यात समालोचक नामवर सिंह ने कुछ कविताएं भी लिखी हैं। पढ़ें नामवर सिंह की कुछ कविताएं।

पथ में साँझ, पहाड़ियाँ ऊपर

पथ में साँझ, पहाड़ियाँ ऊपर
पीछे अँके झरने का पुकारना ।

सीकरों की मेहराब की छाँव में
छूटे हुए कुछ का ठुनकारना ।

एक ही धार में डूबते
दो मनों का टकराकर, दीठ निवारना ।

याद है : चूड़ी की टूक से चाँद पै
तैरती आँख में आँख का ढारना ?

नहीं रहे हिन्दी आलोचना के शिखर पुरुष नामवर सिंह, आज होगा अंतिम संस्कार

दोस्त, देखते हो जो तुम अंतर्विरोध-सा

दोस्त, देखते हो जो तुम अंतर्विरोध-सा
मेरी कविता कविता में, वह दृष्टि दोष है ।
यहाँ एक ही सत्य सहस्र शब्दों में विकसा
रूप रूप में ढला एक ही नाम, तोष है ।

एक बार जो लगी आग, है वही तो हँसी
कभी, कभी आँसू, ललकार कभी, बस चुप्पी ।
मुझे नहीं चिंता वह केवल निजी या किसी
जन समूह की है, जब सागर में है कुप्पी

मुक्त मेघ की, भरी ढली फिर भरी निरंतर ।
मैं जिसका हूँ वही नित्य निज स्वर में भर कर
मुझे उठाएगा सहस्र कर पद का सहचर
जिसकी बढ़ी हुई बाहें ही स्वर शर भास्वर

मुझ में ढल कर बोल रहे जो वे समझेंगे
अगर दिखेगी कमी स्वयं को ही भर लेंगे ।

नामवर सिंह जिन्होंने 'आलोचना' को दिया नया आयाम

नभ के नीले सूनेपन में

नभ के नीले सूनेपन में
हैं टूट रहे बरसे बादर
जाने क्यों टूट रहा है तन !

बन में चिड़ियों के चलने से
हैं टूट रहे पत्ते चरमर
जाने क्यों टूट रहा है मन !

घर के बर्तन की खन-खन में
हैं टूट रहे दुपहर के स्वर
जाने कैसा लगता जीवन !

 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें