ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News उत्तर प्रदेशमेरठ के बाद अब गोंडा के अस्पताल में भिड़े स्वास्थ्यकर्मी और तीमारदार, जमकर चले लात-घूंसे

मेरठ के बाद अब गोंडा के अस्पताल में भिड़े स्वास्थ्यकर्मी और तीमारदार, जमकर चले लात-घूंसे

गोंडा के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की दबंगई सामने आई है। शुक्रवार देर रात सांप के काटने के बाद इलाज को आए मरीज के परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच कहासुनी होने लगी।

मेरठ के बाद अब गोंडा के अस्पताल में भिड़े स्वास्थ्यकर्मी और तीमारदार, जमकर चले लात-घूंसे
Pawan Kumar Sharmaहिन्दुस्तान,गोंडाSun, 12 Nov 2023 08:49 PM
ऐप पर पढ़ें

मेरठ के बाद अब गोंडा के सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य कर्मियों की दबंगई सामने आई है। शुक्रवार देर रात सांप के काटने के बाद इलाज को आए मरीज के परिजनों और स्वास्थ्यकर्मियों के बीच कहासुनी होने लगी। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि कहासुनी मारपीट में तब्दील हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंची और तीमारदारों को पकड़कर कोतवाली ले आई। चिकित्सक और फार्मासिस्ट ने नगर कोतवाली में तहरीर दी। वहीं इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। 

जानकारी के मुताबिक खरगूपुर थाना क्षेत्र के पिपरा गांव निवासी रीना पत्नी संजय को सांप ने काट लिया था। देर रात परिजन उसे इलाज कराने नजदीकी सीएचसी लेकर गए। जहां तैनात डॉक्टर ने बाबू ईश्वर शरण अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। शुक्रवार आधी रात में परिजन महिला को लेकर इमरजेंसी में पहुंचे। परिजनों का आरोप है कि जब वह मरीज लेकर पहुंचे उस समय इमरजेंसी में डॉक्टर नहीं थे। सीखने वाले बच्चों से इलाज कराने के लिए कहा गया। परिजन डॉक्टरों को बुलाने की जिद करते हुए किसी से मोबाइल पर शिकायत करने लगें और दूसरे परिजन उसका वीडियो भी बनाने लगे। इसी बात से नाराज होकर कर्मियों ने उनकी मोबाइल छीन लिया और फेक दिया। इसी को लेकर परिजन नाराज हो गए और जोर-जोर चिल्लाने लगे। इसी बीच दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी।

तीमारदार ने मारा थप्पड़

इमरजेंसी में तैनात कर्मचारियों का आरोप है जूनियर रेजीडेंट ड्यूटी पर थे। डॉक्टर के कम उम्र का होने के कारण तीमारदार समझ नहीं पाए और डॉक्टर के होने के बावजूद भी डॉक्टर बुलाने की रट लगाए थे। कई तीमारदार नशे में और फार्मासिस्ट के समझाने पर उसे थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। 

महिला ने लाइट बंद कर पीटने का लगाया आरोप 

इमरजेंसी वार्ड में स्वास्थ्यकर्मियों और तीमारदारों के बीच दो बार मारपीट की घटना हुई। बताया जाता है कि एक बार मामला शांत होने के बाद फिर स्वास्थ्य कर्मचारियों ने इमरजेंसी की बिजली बंद कर दी और अंधेरे में महिला और उसके परिजनों को पीटा।

इस घटना से इमरजेंसी वार्ड में तीमारदारों और स्वाथ्यकर्मियों के बीच मारपीट की घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस मामले को लेकर चिकित्साधीक्षक डॉ. ए डब्ल्यू खान ने बताया कि अस्पताल में कर्मचारियों के साथ मारपीट के बावजूद भी मरीज का समुचित इलाज किया गया। वह खुद पहुंचकर इलाज में जुटे रहे। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें