Hathras Stampede: हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में भगदड़, मौत का बढ़ा आंकड़ा, 116 श्रद्धालुओं की मौत, मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं
Hathras Stampede Tragedy: यूपी के हाथरस में भोलेबाबा के प्रवचन के दौरान भगदड़ मच गई जिसमें कई श्रद्धालु नीचे गिरकर दब गए। घटना में 116 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं हैं।
Hathras Stampede Tragedy: उत्तर प्रदेश के हाथरस में भोले बाबा के प्रवचन के दौरान मची भगदड़ में 107 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल भी हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। प्रशासन ने अब तक 116 लोगों के मरने की पुष्टि की है। वहीं दूसरी ओर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हादसे पर दुख जताया है और अधिकारियों से घटना की पूरी रिपोर्ट तलब की है। मृतकों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार का मुआवजा दिया जाएगा।
पुलिस के अनुसार साकार नारायण विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग की शुरुआत मंगलवार सुबह नौ बजे से हुई थी। मानव मंगल मिलन सत्संग समिति की तरफ से आयोजन किया गया था। सत्संग में शामिल होने के लिए अलीगढ़, एटा, आगरा, मैनपुरी, इटावा, फिरोजाबाद, कासंगज के अलावा दिल्ली, जयपुर से भी संख्या में महिला-पुरुष श्रद्धालु पहुंचे थे। शाम करीब चार बजे सत्संग समाप्ति के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ का पंडाल से निकलना शुरू हुआ। गर्मी-बरसात की वजह से पंडाल में काफी उमस थी। जिसके चलते तमाम श्रद्धालु बाहर निकलने की जल्दी करने लगे। इस दौरान भोले बाबा का काफिला निकालने के लिए श्रद्धालुओं को रोका गया तभी श्रद्धालुओं में भगदड़ मच गई। जिसमें तमाम श्रद्धालु जमीन पर गिर पड़े और लोग उन्हें कुचलते हुए भागने लगे। पूरे पंडाल में चीख-पुकार मच गई। हादसे में अब तक 116 श्रद्धालुओं की मौत हुई है। इनमें ज्यादातर महिलाएं शामिल हैं। हादसे के बाद मृतकों के शवों व घायलों को एटा, हाथरस, अलीगढ़ में उपचार के लिए भेजा गया।
सत्संग में सवा लाख श्रद्धालु थे मौजूद
हाथरस पुलिस-प्रशासन के अनुसार सत्संग में करीब सवा लाख श्रद्धालु शामिल होने के लिए पहुंचे थे। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
एडीजी जोन व कमिश्नर अलीगढ़ करेंगी जांच
सीएम योगी ने हाथरस हादसे पर शोक व्यक्त करते हुए एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ व कमिश्नर अलीगढ़ चैत्रा वी. को जांच सौंपी है। दोनों आला अधिकारी हादसे के कारणों की जांच रिपोर्ट 24 घंटे में पूरी करेंगे। डीएम हाथरस आशीष कुमार ने बताया, सिकंदराराऊ में सत्संग के दौरान हुए हादसे में अब तक 60 श्रद्धालुओं की मौत होने की पुष्टि हुई है। अभी मृतकों व घायलों की संख्या के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है।
हाथरस घटना पर सीएम योगी ने जताया दुख
हाथरस हादसे का सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। योगी ने शोक संवेदना जाहिर की है। साथ ही अफसरों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं। सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। सीएम योगी ने हाथरस भगदड़ हादसे की जांच एडीजी आगरा जोन और कमिश्नर अलीगढ़ को सौंपी है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।